ETV Bharat / state

पारिवारिक रंजिश में चचेरे भाई ने की 7 वर्षीय मासूम की हत्या - कोतवाली पुरवा क्षेत्र में हत्या

उन्नाव में सात वर्षीय बालक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके चचेरे भाई ने ही पारिवारिक रंजिश में की थी. पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है.

सात वर्षीय बच्चे को चचेरे भाई ने सिर कुचलकर मार डाला
सात वर्षीय बच्चे को चचेरे भाई ने सिर कुचलकर मार डाला
author img

By

Published : May 16, 2021, 12:25 PM IST

उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुई सात वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने चंद घंटो में खुलासा कर दिया. घटना के खुलासे में जो कुछ सामने आया वो रूह कंपा देने वाला था. मासूम शिवा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके नाबालिग चचेरे भाई ने ही पारिवारिक रंजिश में की थी. बहरहाल, पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह.


मासूम की हत्या का हुआ पर्दाफाश
कोतवाली पुरवा क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी सतीश का बेटा शिवा शुक्रवार की शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने शिवा की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. इसी बीच शनिवार की सुबह ही गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में मासूम का शव पड़ा मिला. मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.

हत्यारोपी ने कबूला जुर्म
घटना की गंभीरता को समझते हुए एएसपी और एसपी आन्नद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर घटना स्थल का मुआयना कराया. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने संदिग्धों समेत मृतक शिवा के नाबालिग चचेरे भाई से भी पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली. अभियुक्त ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी. जिसकी वजह से वह शिवा को गांव से बाहर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और ईंट-पत्थर से कुचल कर शिवा की नृशंस हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-विवाहिता की हत्या मामले में भाई और पति गिरफ्तार, फावड़े से की थी हत्या

एएसपी ने किया घटना का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पारिवारिक रंजिश में बालक की हत्या की गई है. हत्यारोपी को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुई सात वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने चंद घंटो में खुलासा कर दिया. घटना के खुलासे में जो कुछ सामने आया वो रूह कंपा देने वाला था. मासूम शिवा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके नाबालिग चचेरे भाई ने ही पारिवारिक रंजिश में की थी. बहरहाल, पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह.


मासूम की हत्या का हुआ पर्दाफाश
कोतवाली पुरवा क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी सतीश का बेटा शिवा शुक्रवार की शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने शिवा की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. इसी बीच शनिवार की सुबह ही गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में मासूम का शव पड़ा मिला. मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.

हत्यारोपी ने कबूला जुर्म
घटना की गंभीरता को समझते हुए एएसपी और एसपी आन्नद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर घटना स्थल का मुआयना कराया. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने संदिग्धों समेत मृतक शिवा के नाबालिग चचेरे भाई से भी पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली. अभियुक्त ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी. जिसकी वजह से वह शिवा को गांव से बाहर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और ईंट-पत्थर से कुचल कर शिवा की नृशंस हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-विवाहिता की हत्या मामले में भाई और पति गिरफ्तार, फावड़े से की थी हत्या

एएसपी ने किया घटना का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पारिवारिक रंजिश में बालक की हत्या की गई है. हत्यारोपी को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.