उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के इछौली गांव में दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गांव के पास दोनों बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज के लिए तुरंत उन्हें नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डाॅक्टरों ने उसे हैलेट के लिए रेफर कर दिया, वहां ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. वहीं इलाज के बाद ठीक होकर घर आए मृतक महिला के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला-
इछौली गांव निवासी लक्ष्मीनारायण के 20 वर्षीय बेटे रोहित का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने पर एम्बुलेंस से नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के बाद युवक की हालत ठीक हो गई, जबकि महिला की हालात ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डाॅक्टरों ने हैलेट के लिए रेफर कर दिया, जहां उसे ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी महिला के मायके वालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले को बढ़ता देख युवक अपने घर के पीछे सुनसान पड़े चाचा के घर में दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एएसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.