ETV Bharat / state

उन्नाव: नाले के निर्माण में ठेकेदार पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप - unnao news

उन्नाव में बांगरमऊ नगर पालिका परिषद की तरफ से गांव में नाले का निर्माण चल रहा था. इस निर्माण कार्य में ठेकेदार ने नालियोें का निर्माण तो करा दिया, लेकिन नालियों पर पटिया नहीं डलवाई. ठेकेदार की इस हरकत की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. थक-हार कर लोगों ने स्वंय अपने खर्चे से नालियों पर पटिया डलवाईं.

लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
author img

By

Published : May 7, 2019, 12:34 AM IST

उन्नाव : बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले के निर्माण को लेकर लोगों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने नालियां तो बनवा दीं, लेकिन नाले के ऊपर की पटिया दुकानदार खुद डलवा रहे हैं.

लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.


ठेकेदार पर लगा धांधलेबाजी का आरोप

  • बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा नाला-निर्माण में हो रही धांधलेबाजी.
  • नाला-निर्माण में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
  • ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया.
  • नाले के ऊपर की पटिया लोग अपने खर्चे से डलवा रहे हैं.

"ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया है. नाले के ऊपर की पटिया हम अपने खर्चे से डलवा रहे हैं. हमारे 7200 रुपये खर्च हुए हैं."
दुकानदार


लोगों ने पटिया अपने पैसों से डलवाई है. मैंने जब पता किया तो पता चला कि कुछ लोगों ने अपने पैसों से पटिया डलवाई है.
आनंद अर्कवंशी, सभासद

उन्नाव : बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले के निर्माण को लेकर लोगों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने नालियां तो बनवा दीं, लेकिन नाले के ऊपर की पटिया दुकानदार खुद डलवा रहे हैं.

लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.


ठेकेदार पर लगा धांधलेबाजी का आरोप

  • बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा नाला-निर्माण में हो रही धांधलेबाजी.
  • नाला-निर्माण में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
  • ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया.
  • नाले के ऊपर की पटिया लोग अपने खर्चे से डलवा रहे हैं.

"ठेकेदार ने सिर्फ नाले का निर्माण कराया है. नाले के ऊपर की पटिया हम अपने खर्चे से डलवा रहे हैं. हमारे 7200 रुपये खर्च हुए हैं."
दुकानदार


लोगों ने पटिया अपने पैसों से डलवाई है. मैंने जब पता किया तो पता चला कि कुछ लोगों ने अपने पैसों से पटिया डलवाई है.
आनंद अर्कवंशी, सभासद

Intro:बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले में लोगों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया लोगों ने कहा कि नाला तो बनवाया जा रहा लेकिन उसके ऊपर की पटिया दुकानदार स्वयं डलवा रहे हैं । लोगों ने कहा की ठेकेदार से कही जाने वाली बातों का उस पर कोई असर नहीं होता है ।


Body:बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क के किनारे पर बनवाए जा रहे नाले पर लोगों ने सवाल उठाए और कहां की इसमें भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है । लोगों का कहना है कि नाले के ऊपर पटिया डलवाने का काम भी नगर पालिका परिषद को करना चाहिए लेकिन वह नहीं कर रही अधिकतर लोग स्वयं के खर्चे पर पटिया डलवा रहे हैं ।


Conclusion:बांगरमऊ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे हैं नाले का काम जोरों शोरों से चल रहा है लेकिन वही कुछ लोग इस नाले में हो रहे भ्रष्टाचार से दुखी हैं । लोगों का कहना है कि जिनकी दुकान नाले के किनारे वह नाले के ऊपर स्वयं का खर्च वाहन करके पटिया डलवा रहे हैं और वह यह भी बताते हैं कि जब ठेकेदार से बात की जाती है तो वह उलूल - जुलूल बातें कहकर वहां से निकल जाता है । जनता द्वारा कही जा रही बातों का नगर पालिका पर कोई असर नहीं पड़ रहा यह नाला करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा है जिसमें 75% से अधिक पटिया पड़नी है । लेकिन लोगों के अनुसार नाले की पटिया में भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है क्योंकि जिन व्यक्तियों की दुकानें नालों के किनारे बनी हुई है वह अपना लेबर सीमेंट मौरंग सरिया द्वारा पटिया डलवा रहे हैं उनका कहना है कि खुले हुए नाले में मच्छरों की तादाद बहुत ज्यादा है और भीषण बदबू निकलती वहीं नगर पालिका बिल्कुल अनजान नजर आ रहा है ।

बाईट :- दुकानदार
बाईट :- सभासद ( आनंद अर्कवंशी )

देवेंद्र कुमार
बांगरमऊ - उन्नाव
मो० :- 9793289765
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.