ETV Bharat / state

फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन, बोले-नहीं है साइड इफेक्ट, जरूर लगवाएं टीका

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:06 AM IST

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत पुलिस और सफाईकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश के अलग-अगल जिलों में फ्रंट लाइन वर्कर्स को सुरक्षित करने के लिहाज से कोरोना का टीका लगाया गया. इस अभियान में सभी ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

corona vaccination
फ्रंट लाइन वर्कस को कोविड वैक्सीन लगाई गई.

लखनऊ : प्रदेश में शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कस को कोविड वैक्सीन लगाई गई, जिसमें पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, रेवन्‍यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी शामिल रहे. टीका लगवाने में डीएम, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत विभागीय कर्मी भी शामिल रहे. कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील कर कहा कि कोई किसी भी भ्रम में न पड़ें, सभी अभियान में आगे आएं और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. 25 मार्च के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.

उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन.

उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस और सफाईकर्मी) को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. उन्नाव में कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ राजेश प्रजापति, एडीएम राकेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंकित शुक्ला ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के अधिकारियों ने वीडियो मैसेज जारी कर लोगों को वैक्सीन के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया.

uttar pradesh news
उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन.

कौशांबी में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
कौशांबी जिले में कोविड-19 टीकाकारण के दूसरे चरण में सख्त निगरानी के बीच सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों (फ्रंट लाइन वर्करों) को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. जिलाधिकारी ने भी वैक्सीन लगवाई. इसके बाद वह ऑब्जर्वेशन के लिए जिला अस्पताल में मौजूद रहे. सबसे पहले टीकाकरण केंद्रों पर अस्पताल के प्रभारियों को पहली डोज लगवाकर टीकाकरण के महाभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं जिलाधिकारी ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया और जनता में फैली भ्रंतियों को दूर करने की अपील की.

uttar pradesh news
कौशांबी में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका.

मऊ में टीकाकरण का 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त
मऊ में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसमें पांच फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों के साथ, हेल्थ केयर वर्करों (एचडब्लूसी) समेत 826 लोगों को टीके की डोज दी गई. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि 6 टीकाकरण केंद्रों पर 11 सत्रों के माध्यम से 1,175 रजिटर्ड कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें 68 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति हुई. उन्होंने बताया कि कोविड-19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है. यह शरीर पर किसी तरह का गंभीर प्रभाव नहीं छोड़ता है.

uttar pradesh news
मऊ में टीकाकरण का 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त.

गोरखपुर में वैक्‍सीनेशन के लिए बनाए गए थे 24 सेंटर
गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजेंदर पांडियन ने बताया कि 5 फरवरी को 24 सेंटर पर वैक्‍सीनेशन हुआ है. एक एक्‍सक्‍लूसिव सेंटर कमिश्‍नरी में बनाया गया है. यहां पर कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लग रही है. एडीजी जोन दावा शेरपा, मंडलायुक्‍त जयंत नार्लिकर, आईजी व डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र राजेश मोदक डी. राव, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी व एसएसपी जोगिंदर कुमार, अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, जिलाधिकारी के आशुलिपिक राजेश सिंह, मंडलायुक्त के आशुलिपिक अरविंद कुमार श्रीवास्तव को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 3200 लोगों को वैक्‍सीन लगनी थी. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के छूटे कर्मियों को भी टीका लगा. इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी टीका लग रहा है.

uttar pradesh news
गोरखपुर में वैक्‍सीनेशन के लिए बनाए गए थे 24 सेंटर.

अयोध्या में अधिकारियों ने कहा-सभी लगवाएं टीका
अयोध्या में डीआईजी, एसएसपी दीपक कुमार, पुलिस के जवान, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई. अधिकारियों ने कहा कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता से अपील है कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे.

uttar pradesh newsएसएसपी को लगाई गई वैक्सीन.

जिलाधिकारी ने कहा-वैक्सीन लगने के बाद अच्छा फील हो रहा
अमरोहा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 877 लोगों को कोरोना की डोज दी गई. जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हम अच्छा फील कर रहे हैं. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग बेझिझक कोरोना का टीका लगवाएं.

uttar pradesh news
अमरोहा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन.

कोरोना वैक्सीनेशन कर रहे डॉक्टरों का करें सहयोग
कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत फतेहपुर जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. जिला अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. एसपी ने कहा कोरोना वैक्सीनेशन के काम में लगे लोगों का पूरी तरह से सहयोग करें और आगे आकर वैक्सीन का टीका लगवाएं.

uttar pradesh news
फतेहपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

वैक्सीन का नहीं है साइड इफेक्ट
प्रयागराज के करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 28 पुलिस कर्मियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जी. के. तिवारी ने बताया की अब तक कुल साढ़े चार सौ लोगों को टीका लगाया गया है. वैक्सीन से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है. इसलिए किसी तरह की अफवाहों में न आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं.

uttar pradesh news
करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन.

लखनऊ : प्रदेश में शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कस को कोविड वैक्सीन लगाई गई, जिसमें पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, रेवन्‍यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी शामिल रहे. टीका लगवाने में डीएम, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत विभागीय कर्मी भी शामिल रहे. कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील कर कहा कि कोई किसी भी भ्रम में न पड़ें, सभी अभियान में आगे आएं और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. 25 मार्च के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.

उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन.

उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस और सफाईकर्मी) को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. उन्नाव में कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ राजेश प्रजापति, एडीएम राकेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंकित शुक्ला ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के अधिकारियों ने वीडियो मैसेज जारी कर लोगों को वैक्सीन के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया.

uttar pradesh news
उन्नाव में अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन.

कौशांबी में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
कौशांबी जिले में कोविड-19 टीकाकारण के दूसरे चरण में सख्त निगरानी के बीच सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों (फ्रंट लाइन वर्करों) को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. जिलाधिकारी ने भी वैक्सीन लगवाई. इसके बाद वह ऑब्जर्वेशन के लिए जिला अस्पताल में मौजूद रहे. सबसे पहले टीकाकरण केंद्रों पर अस्पताल के प्रभारियों को पहली डोज लगवाकर टीकाकरण के महाभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं जिलाधिकारी ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया और जनता में फैली भ्रंतियों को दूर करने की अपील की.

uttar pradesh news
कौशांबी में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका.

मऊ में टीकाकरण का 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त
मऊ में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसमें पांच फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों के साथ, हेल्थ केयर वर्करों (एचडब्लूसी) समेत 826 लोगों को टीके की डोज दी गई. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि 6 टीकाकरण केंद्रों पर 11 सत्रों के माध्यम से 1,175 रजिटर्ड कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें 68 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति हुई. उन्होंने बताया कि कोविड-19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है. यह शरीर पर किसी तरह का गंभीर प्रभाव नहीं छोड़ता है.

uttar pradesh news
मऊ में टीकाकरण का 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त.

गोरखपुर में वैक्‍सीनेशन के लिए बनाए गए थे 24 सेंटर
गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजेंदर पांडियन ने बताया कि 5 फरवरी को 24 सेंटर पर वैक्‍सीनेशन हुआ है. एक एक्‍सक्‍लूसिव सेंटर कमिश्‍नरी में बनाया गया है. यहां पर कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लग रही है. एडीजी जोन दावा शेरपा, मंडलायुक्‍त जयंत नार्लिकर, आईजी व डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र राजेश मोदक डी. राव, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी व एसएसपी जोगिंदर कुमार, अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, जिलाधिकारी के आशुलिपिक राजेश सिंह, मंडलायुक्त के आशुलिपिक अरविंद कुमार श्रीवास्तव को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 3200 लोगों को वैक्‍सीन लगनी थी. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के छूटे कर्मियों को भी टीका लगा. इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी टीका लग रहा है.

uttar pradesh news
गोरखपुर में वैक्‍सीनेशन के लिए बनाए गए थे 24 सेंटर.

अयोध्या में अधिकारियों ने कहा-सभी लगवाएं टीका
अयोध्या में डीआईजी, एसएसपी दीपक कुमार, पुलिस के जवान, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई. अधिकारियों ने कहा कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता से अपील है कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे.

uttar pradesh newsएसएसपी को लगाई गई वैक्सीन.

जिलाधिकारी ने कहा-वैक्सीन लगने के बाद अच्छा फील हो रहा
अमरोहा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 877 लोगों को कोरोना की डोज दी गई. जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हम अच्छा फील कर रहे हैं. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग बेझिझक कोरोना का टीका लगवाएं.

uttar pradesh news
अमरोहा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन.

कोरोना वैक्सीनेशन कर रहे डॉक्टरों का करें सहयोग
कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत फतेहपुर जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. जिला अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. एसपी ने कहा कोरोना वैक्सीनेशन के काम में लगे लोगों का पूरी तरह से सहयोग करें और आगे आकर वैक्सीन का टीका लगवाएं.

uttar pradesh news
फतेहपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

वैक्सीन का नहीं है साइड इफेक्ट
प्रयागराज के करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 28 पुलिस कर्मियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जी. के. तिवारी ने बताया की अब तक कुल साढ़े चार सौ लोगों को टीका लगाया गया है. वैक्सीन से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है. इसलिए किसी तरह की अफवाहों में न आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं.

uttar pradesh news
करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.