ETV Bharat / state

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, 9 यात्री गंभीर रूप से घायल - उन्नाव में टेंपो और कंटेनर में टक्कर

उन्नाव में एक तेज रफ्तार कंटेनर और सवारियों से भरे टेंपो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार 9 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई.

तेज रफ्तार
तेज रफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:40 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर शुक्रवार को नदी के पुल पर एक कंटेनर और टेंपो में टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हौर से सवारियां भरकर एक टेंपो बांगरमऊ आ रहा था. वहीं, कंटेनर बांगरमऊ से बिल्हौर की ओर जा रहा था. इसी दौरान कल्याणी नदी पुल के पास तेज रफ्तार कंटेनर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख पुकार मच गई. राहगीर की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में राजीव कुमार निवासी ग्राम गदनापुर तालग्राम, श्री राम निवासी बांगरमऊ, वीरेंद्र निवासी दुल्ली पुरवा बिलग्राम हरदोई, सरस्वती, चंद्रिका व चंदिका की पुत्री क्रांति निवासी ग्राम दुल्लापुर बांगरमऊ और रुखसाना निवासी रसूलपुर जोगी कोट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते शबाना निवासी रसूलपुर तथा बांगरमऊ के ग्राम सुरसेनी निवासी मुस्तरी और इरम को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.


बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर एक कंटेनर और टेंपो में टक्कर हो गई है. हादसे में घायल 9 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही सड़क से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर शुक्रवार को नदी के पुल पर एक कंटेनर और टेंपो में टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हौर से सवारियां भरकर एक टेंपो बांगरमऊ आ रहा था. वहीं, कंटेनर बांगरमऊ से बिल्हौर की ओर जा रहा था. इसी दौरान कल्याणी नदी पुल के पास तेज रफ्तार कंटेनर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में टेंपो में सवार 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख पुकार मच गई. राहगीर की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में राजीव कुमार निवासी ग्राम गदनापुर तालग्राम, श्री राम निवासी बांगरमऊ, वीरेंद्र निवासी दुल्ली पुरवा बिलग्राम हरदोई, सरस्वती, चंद्रिका व चंदिका की पुत्री क्रांति निवासी ग्राम दुल्लापुर बांगरमऊ और रुखसाना निवासी रसूलपुर जोगी कोट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते शबाना निवासी रसूलपुर तथा बांगरमऊ के ग्राम सुरसेनी निवासी मुस्तरी और इरम को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.


बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर एक कंटेनर और टेंपो में टक्कर हो गई है. हादसे में घायल 9 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही सड़क से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Chandauli Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.