उन्नाव: जनपद फर्रुखाबाद के अंतर्गत नगला मोती महमूदाबाद निवासी कमल प्रताप 25 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र शुक्रवार को लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात था. वह अपनी बाइक लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से अपने घर फर्रुखाबाद जा रहा था. वह जोगीकोट गांव के निकट पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा (lucknow agra expressway road accident) गई.
इस हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से लेक बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे. यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. (unnao up news)