ETV Bharat / state

नर्सिंग होम में हंगामा, मरीज के परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट - मरीज और चिकित्सक में विवाद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मरीज की सेहत में सुधार न होने पर नर्सिंग होम पहुंचे तीमारदारों की चिकित्सकों के साथ मारपीट हो गई. मामले में पीड़ित ने तीन डॉक्टरों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट
परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:11 AM IST

उन्नाव: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजन और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट हो गई. दरअसल, मरीज की स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजन नर्सिंग होम पहुंचे थे. आरोप है कि महिला चिकित्सक और दो अन्य डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की.

क्या था मामला
बता दें कि शहर के कब्बा खेड़ा सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में लगभग 2 माह पूर्व एक महिला ऑपरेशन के लिए भर्ती थी. महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, इसके चलते महिला के परिजन गुरुवार को अस्पताल पहुंचे. परिजनों के आरोपों के मुताबिक, अस्पताल में डॉक्टरों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

मामले में महिला मरीज के पति वीरेंद्र यादव ने थाने में शिकायत की. वीरेंद्र यादव की तहरीर के अनुसार, अस्पताल की महिला चिकित्सक, दो अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बंधक बनाकर मारपीट की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वीरेंद्र यादव की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉक्टर समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजन और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट हो गई. दरअसल, मरीज की स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजन नर्सिंग होम पहुंचे थे. आरोप है कि महिला चिकित्सक और दो अन्य डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की.

क्या था मामला
बता दें कि शहर के कब्बा खेड़ा सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में लगभग 2 माह पूर्व एक महिला ऑपरेशन के लिए भर्ती थी. महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, इसके चलते महिला के परिजन गुरुवार को अस्पताल पहुंचे. परिजनों के आरोपों के मुताबिक, अस्पताल में डॉक्टरों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

मामले में महिला मरीज के पति वीरेंद्र यादव ने थाने में शिकायत की. वीरेंद्र यादव की तहरीर के अनुसार, अस्पताल की महिला चिकित्सक, दो अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बंधक बनाकर मारपीट की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वीरेंद्र यादव की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉक्टर समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.