उन्नाव : प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट में हुए घपले को लेकर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने उन्नाव में शनिवार को प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का बड़ा आरोप लगाया था. जिसके बाद बुधवार को मध्यान्ह भोजन विकास प्राधिकरण लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम उन्नाव पहुंची थी . इस दौरान टीम ने कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूलों में खरीदी गई सामग्री को जांचा. टीम ने शिक्षकों से खरीद मामले में गहनता से पूछताछ भी की. फिलहाल शासन की टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपेने की बात कही .
एमलसी ने योगी सरकार पर उठाये थे सवाल
उन्नाव के समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान सरकार पर कई आरोप लगाये थे. उन्होंने उन्नाव प्रशासन और योगी सरकार को घेरते हुए पूछा था कि उन्नाव के प्राइमरी स्कूलों में जो कंपोजिट ग्रांट आवंटित की जा रही है आखिर वह ग्रांट अलग-अलग स्कूलों की अलग-अलग रेट की कैसे है. स्कूलों में स्टेशनरी, डस्टबिन और खेल सामग्री खरीददारी में लाखों के घपले का एमलसी ने आरोप लगाया था.
योगी सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया था कि जो कंपोजिट ग्रांट 500 रुपये की मिलती है वह 5000 रुपये में स्कूलों को दी जा रही है. वहीं जो 1000 रुपये की कंपोजिट ग्रांट होती है उसे 10000 रुपये में आवंटित किया जा रहा है. उन्होंने कहा आखिर यह जो 4000 और 9000 का गैप है यह पैसा किसकी जेब में जा रहा है. यह योगी सरकार को बताना चाहिए. सुनील साजन ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक इस कंपोजिट ग्रांट में घोटाला करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक वह हर 15 दिन में इकट्ठा होकर योगी सरकार को घेरेंगे.