उन्नाव: जनपद में मंगलवार को मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम और डीएम रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में यूपी शासन के कानून व्यवस्था एवं विकास संबंधी कार्यक्रमों, रूपये 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक का आयोजन उन्नाव के विकास भवन में स्थित सभागार में हुआ. बैठक में जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते मण्डलायुक्त द्वारा कोरोना से बचने के उपाय बताये गये. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से ऊपर औऱ 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोका जाए. मास्क औऱ सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने के लिये लोगों को जागरूक करें. आंख, कान औऱ नाक में बार-बार हाथ लगाने से बचें. साथ ही दो मीटर की दूरी भी बना कर रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा के रूप में जैसे अभी तक सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ कार्य किया है, वैसे ही आगे भी करते रहें.
मनरेगा के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रुपये बजट का प्रावधान
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसके लिए प्रदेश को 1 लाख करोड़ रुपये मनरेगा के अंतर्गत बजट का प्रावधान हो रहा है. वहीं उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर विभाग के प्रभारी को अच्छे से मन लगाकर काम करना है, ताकि समाज और देश का भला हो सके. कनवर्जन में ज्यादा से ज्यादा बड़े काम लेने होंगे.
बैठक में यातायात व्यवस्था और नियमों के अनुपालन, एक जनपद एक उत्पाद योजना, चकबन्दी वादों का निस्तारण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य से जुडी योजनाओं में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. विभिन्न विभागों की पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई. निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास, आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री गा्रम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीय पेय जल योजना आदि कई योजनाओं बारे में विभागवार समीक्षा मण्डलायुक्त के द्वारा की गई.