ETV Bharat / state

उन्नाव : सड़कों पर घूम रहे ऑटो बम, दांव पर लगी जिंदगियां - परिवहन विभाग

उन्नाव जिले में परिवहन विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर चल रहे हैं. इन ऑटो को डीजल की परमिट मिली हुई है. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

सड़क पर दौड़ रहे सीएनजी ऑटो.
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:43 PM IST

उन्नाव : जिले में परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है. हैरानी की बात तो यह है कि सीएनजी पम्प भी बिना परमिट के इन ऑटो के सिलेंडर में गैस भर देते हैं. वहीं अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

दरअसल, उन्नाव शहर में डीजल की परिमिट वाले ऑटो अवैध रूप से सीएनजी सिलेंडर लगाकर लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं. शहर भर में लगभग 250 ऑटो इस समय सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. आरटीओ विभाग से डीजल की परमिट लेकर इन ऑटो संचालकों ने अपने वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लगवा रखा है, जबकि इन सिलेंडरों की सुरक्षा को किसी भी एजेंसी ने प्रमाणित नहीं किया है.

जानकारी देते ARTO.
undefined

हैरानी की बात तो यह है कि कागजों पर डीजल परमिट लेकर ये ऑटो संचालक सीएनजी पम्प से सिलेंडर में गैस भी भरवा लेते हैं और सड़कों पर फर्राटा भरकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. वहीं सीएनजी वाले ऑटो पर कार्रवाई के बजाय आरटीओ विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं औ इसे सुरक्षा से खिलवाड़ भी बता रहे हैं, लेकिन अभी तक इन ऑटो संचालकों पर कार्रवाई नहीं की गई. वहीं जब ईटीवी ने सीएनजी ऑटो को लेकर एआरटीओ अनिल त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने बस कार्रवाई का आश्वासन दिया.




उन्नाव : जिले में परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख कर अवैध रूप से सीएनजी ऑटो सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है. हैरानी की बात तो यह है कि सीएनजी पम्प भी बिना परमिट के इन ऑटो के सिलेंडर में गैस भर देते हैं. वहीं अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

दरअसल, उन्नाव शहर में डीजल की परिमिट वाले ऑटो अवैध रूप से सीएनजी सिलेंडर लगाकर लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं. शहर भर में लगभग 250 ऑटो इस समय सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. आरटीओ विभाग से डीजल की परमिट लेकर इन ऑटो संचालकों ने अपने वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लगवा रखा है, जबकि इन सिलेंडरों की सुरक्षा को किसी भी एजेंसी ने प्रमाणित नहीं किया है.

जानकारी देते ARTO.
undefined

हैरानी की बात तो यह है कि कागजों पर डीजल परमिट लेकर ये ऑटो संचालक सीएनजी पम्प से सिलेंडर में गैस भी भरवा लेते हैं और सड़कों पर फर्राटा भरकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. वहीं सीएनजी वाले ऑटो पर कार्रवाई के बजाय आरटीओ विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं औ इसे सुरक्षा से खिलवाड़ भी बता रहे हैं, लेकिन अभी तक इन ऑटो संचालकों पर कार्रवाई नहीं की गई. वहीं जब ईटीवी ने सीएनजी ऑटो को लेकर एआरटीओ अनिल त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने बस कार्रवाई का आश्वासन दिया.




Intro:उन्नाव:--उन्नाव की सड़कों पर घूम रहे है ऑटो बम परिवहन विभाग के नियमो को ताख पर रखकर शहर में डीजल परमिट ऑटो अवैध रूप से सी एन जी सिलेंडर लगाकर लोगो की जिंदगियां दांव पर लगा रहे है हैरानी की बात तो ये है कि सी एन जी पम्प भी बिना सी एन जी परमिट के इन ऑटो के सिलेंडर में गैस भर देते है जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है वही आर टी ओ विभाग के अधिकारी खुद इन ऑटो बम की तस्दीक कर रहे है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे।


Body:उन्नाव शहर में इन दिनों लोगो की सुरक्षा दांव पर है क्योंकि शहर में लगभग 250 आटो बम सड़को पर फर्राटा भर रहे है जी हां हम बात कर रहे है शहर के ऑटो रिक्शा की।आर टी ओ विभाग से डीजल परमिट लिए इन आटो संचालकों ने अपने वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लगवा रखे है जबकि उन सिलेंडरों की सुरक्षा का किसी भी एजेंसी से प्रमाणित नही है हैरानी की बात तो ये है कि की कागजो पर डीजल परमिट ये ऑटो संचालक सी एन जी पम्प से सिलेंडर में गैस भी भरवा लेते है और सड़कों पर फर्राटा भरकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है वही इन ऑटो बम पर कार्यवाही की जिम्मेदारी लिए आर टी ओ विभाग के अधिकारी खुद इन ऑटो बम की तस्दीक कर रहे है और इसे सुरक्षा से खिलवाड़ भी बता रहे है लेकिन अभी तक इन शिकंजा कसने की जहमत नही उठाई हालांकि etv ने जब इस मामले को उठाया तो अधिकारी जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दे रहे है।

बाईट--देवराज (ऑटो चालक)
बाईट--अनिल त्रिपाठी (ए आर टी ओ उन्नाव)


Conclusion:वही शहर में घूम रहे इन ऑटो बम पर अधिकारियों द्वारा अभी तक कार्यवाही ना करना लापरवाही को साफ उजागर कर रहा है ऐसे में शहरवासियों की सुरक्षा को नज़रन्दाज़ करना प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है ।

ptc reporter unnao

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.