उन्नाव: नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी और सफाई कर्मचारियों के बीच पिछले तीन दिनों से चल रहे विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप धारण कर लिया, जब ईओ ने दूसरी नगर पंचायतों से सफाई कर्मियों को बुला कर नगर की सफाई शुरू करा दी. इसकी सूचना मिलते ही तीसरे दिन के आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रहे सफाई कर्मियों ने तिराहे पर पहुंचकर ईओ के साथ मारपीट शुरू कर दी.
क्या था पूरा मामला
नगर के वार्ड संख्या 4 व 5 में सफाई न होने की सूचना पर ईओ ने जांच की थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामदीन और महामंत्री रज्जनलाल को निलंबित कर दिया था. इस निलंबन से नाराज सफाई कर्मियों ने बुधवार नगर की साफ सफाई ठप कर ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
सफाई कर्मचारी ईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे. गुरुवार को आंदोलित सफाई कर्मियों ने मृत मवेशी और कूड़ा कचरा नगर पंचायत गेट पर रख कर प्रदर्शन किया था.
उधर ठप पड़ी नगर की साफ सफाई व्यवस्था से नागरिकों में भी रोष बढ़ता जा रहा था. अपनी जिद पर अड़ें ईओं ने सफाई कर्मियों की मांगे न मानते हुए दूसरी नगर पंचायतों से सफाई कर्मियों को शुक्रवार बुला लिया. बाहर के सफाई कर्मियों को मोहल्ले चिन्हित कराने निकले ईओ की सूचना जब सफाई कर्मियों को मिली तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
इसके बाद ईओ अनिल कुमार को सफाई कर्मियों ने घेर लिया. महिला सफाई कर्मियों ने आगे आते हुए ईओ की पिटाई शुरू कर दी. यह देख वहां नागरिकों की भीड़ जमा हो गयी. बीच बचाव के बाद ईओ ने तुरंत मामले से हसनगंज कोतवाल अरविंद सिंह को अवगत कराया.
आनन फानन में कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार व क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र प्रलयंकर को दी. एसडीएम ने दोनों पक्षों से अलग-अलग पूरा मामला सुना. इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी और नगर के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में मध्यस्थता बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि निलंबित सफाई कर्मचारियों को बहाल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, बोले- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा