उन्नावः जिले के माखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह के चलते एक युवती और दो युवकों को बंधक बना लिया और उनको जमकर पीटा. ग्रामीणों ने तीनों को खेत में गड़े खंभे से बांधकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पीआरवी के जवान तीनों को थाने ले आए, जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ कर उनका चालान कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ गांव में शुक्रवार देर रात बच्चा चोरी के अफवाह के चलते ग्रामीणों ने दो युवकों और एक युवती को तालिबानी सजा दी. इस घटना की वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की सूचना पर दो युवक और एक युवती की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना 112 पीआरवी को दी. मौके पर पहुंची पीआरवी ने उनको छुड़ाया.
ग्रामीणों के अनुसार, रात के अंधेरे में एक युवक बाइक से और एक युवती और दो पुरुष गांव से निकल रहे थे. ग्रामीणों ने इन्हें रोका तो बाइक सवार भाग खड़ा हुआ. इसी बीच ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने का शोर मचा गया और आसपास के लोगों ने दौड़ा कर दो युवकों और एक युवती को पकड़ लिया. फिर खेत में खंभे से बांधकर तीनों को लात घूसों और डंडों से जमकर पिटाई की गयी.
माखी थाना इंचार्ज रामाश्रय ने बताया कि ग्रामीणों ने अफवाह के चलते जिन तीन लोगों को पकड़ा गया था. उन लोगों ने उन्नाव के छोटे चौराहा पर बैठ कर शराब पी थी. वहां से आपस में बातचीत करके, वो तीनों धौकल खेड़ा गांव जा रहे थे. ये नशे में धुत थे. इनको ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया. पुलिस जब थाने पर लाई, तब भी ये शराब के नशे में थे. पुलिस ने इन तीनों का चालान किया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में बच्चा चोरी का तीसरा मामला आया सामने, पुलिस ने जनता से की ये अपील