उन्नाव: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश में श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं. उन्नाव के श्रीराम भक्तों में भी जश्न का माहौल है. भाजपा सदर विधायक की अगुवाई में हिन्दू संगठन पदाधिकारियों ने झंडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को लड्डू बांटे. जय श्रीराम के जयकारे पूरे जिले में गूंज उठे. वहीं सड़क पर आतिशबाजी कर लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
सदर विधायक भाजपा पंकज गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर 500 वर्षों से चली आ रही उठापटक व राजनीतिक सियासत पर 5 अगस्त को पूर्ण विराम तब लग गया, जब देश के पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर जिले में जश्न का माहौल रहा.
जालौन में भी फूटे फटाखे, बंटी मिठाई
सदियों से देशवासियों ने जिस अयोध्या में राम मंदिर बनने की मांग उठाई थी आज पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया. जैसे ही पीएम ने भूमि पूजन की आधारशिला रखी, वैसे ही पूरे देश में जश्न का माहौल हो गया. जिले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां भाजपाइयों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया. उन्होंने ढोल नगाड़े और पटाखे फोड़ कर लोगों को मिठाई बांटी.
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही. पूरे जिले को 6 सेक्टर में बांटा गया, जहां 500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहे. अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे.
उरई निवासी सौरव श्रीवास्तव ने बताया आज का दिन हम लोगों के लिए गौरव का दिन है. कोरोना महामारी के चलते हम सभी लोग अयोध्या नहीं जा पाए, लेकिन जल्द ही अयोध्या जाकर श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त करेंगे.