उन्नाव: माखी रेप केस को लेकर रविवार को सीबीआई की टीम ने आरोपी विधायक के आवास समेत अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. करीब साढ़े 7 घंटे तक सीबीआई की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की. सीबीआई की टीम विधायक के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर अपने साथ ले गई है, जो कई राज खोलेगी. सीबीआई की टीम ने शशि सिंह के आवास पर छापेमारी के दौरान उसके लड़के नवीन सिंह को भी अपने साथ लेकर आई थी. आपको बता दें कि नवीन सिंह पर संदिग्ध हादसे के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज है.
दिनभर चला छापेमारी का दौर
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ को लेकर सीबीआई की 26 सदस्यीय टीम ने सुबह 9 बजे से ही उन्नाव में डेरा जमा लिया था. सीबीआई के 22 अधिकारियों ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के माखी स्थित आवास को कब्जे में ले लिया. वहीं शहर स्थित विधायक के भाई मनोज सेंगर के आवास पर 4 सदस्यीय टीम ने तलाशी ली. इसके साथ ही घर पर मौजूद महिला सदस्यों के साथ ही नौकरों से भी गहन पूछताछ की.
करीब दो घण्टे की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम कागजों की एक फाइल लेकर वापस लौट गई. वहीं माखी स्थित विधायक के आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने लोगों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. वहीं 10 सदस्यीय टीम आरोपी शशि सिंह के घर पर पहुंची और वहां भी तलाशी शुरू कर दी. सीबीआई की टीम शशि सिंह के लड़के नवीन सिंह को अपने साथ लेकर लखनऊ से आई थी. सीबीआई की कार्रवाई के दौरान नवीन सिंह अंदर ही मौजूद रहा. वहीं सीबीआई की टीम लौटते समय नवीन को अपने साथ ले गई.
सेंगर समेत 10 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज है
बता दें कि इस रायबरेली में हुए सड़क हादसे के बाद रेप पीड़िता के चाचा की तरफ से दी गई तहरीर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज है. इस एफआईआर में शशि सिंह का लड़का नवीन सिंह भी नामजद है. सूत्रों की मानें तो अधिकारियों ने विधायक आवास के कमरे को खोलकर भी सर्च अभियान चलाया. वहीं जांच के दौरान एक फाइल मिली, जिसमे टीम को कई अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने माखी गांव में विधायक के आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसके फुटेज की डीवीआर सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई.
टीम ने विधायक का वो कमरा भी खंगाला, जिस कमरे में रेप करने के आरोप लगे. सीबीआई की टीम ने आवास में मौजूद नौकरों से भी पूछताछ की. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने आरोपी विधायक के करीबी विनोद मिश्रा जो कि हादसे में नामित आरोपी है, के घर की भी तलाशी ली. वहीं पीड़िता के घायल वकील महेंद्र सिंह के घर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए. सीबीआई की टीम ने गांव के भी कुछ लोगों से बातचीत कर एक नोट शीट बनाई है. इसके अलावा सीबीआई टीम ने गवाहों के भी बयान दर्ज किए. शाम करीब 4 बजे सीबीआई की 26 सदस्यीय टीम वापस लौट गई. बता दें कि पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है, जिसको लेकर सीबीआई ने रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर मामले में साक्ष्य जुटा रही है.