उन्नाव : नामांकन के दौरान सोमवार को भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थकों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इस खबर को ईटीवी पर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने साक्षी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नामांकन जुलूस के दौरान अधिक गाड़ियों के प्रयोग और समर्थकों के प्रतिबंधित इलाके में नारेबाजी को लेकर साक्षी महाराज पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्नाव से भाजपा सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थकों ने 8 अप्रैल को नामांकन के पहले जुलूस निकाला था. इसके लिए प्रशासन ने उन्हें 13 गाड़ियों की परमिशन दी थी, लेकिन जुलूस के दौरान गाड़ियों की संख्या अधिक थी. साथ ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिबंधित नामांकन स्थल में बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास भी किया था. इसे लेकर मंगलवार को प्रशासन ने साक्षी महाराज पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आचार संहिता उल्लंघन की इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. किस तरह प्रशासन के सामने ही समर्थकों ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं थीं.
इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और साक्षी महाराज पर उन्नाव सदर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं प्रशासन की मानें तो आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन की परमिशन से अधिक संख्या में गाड़ियां नामांकन जुलुस में मौजूद थीं, जिसको लेकर प्रशासन ने साक्षी महाराज पर मुकदमा दर्ज किया है.