उन्नाव: जिले में काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के कार्यक्रम में शिरकत करने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे. इस दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. हिंसक प्रदर्शन के पीछे उन्होंने विपक्षियों का हाथ बताया.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीएए को लेकर हुई हिंसा के सवाल पर कहा कि प्रदेश में कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. जहां तक कि दिल्ली और अलीगढ़ में जो हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ राजनीतिक दल षडयंत्र के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर ऐसा कर रहे हैं. उन लोगों को भी समझना चाहिए जब इस तरह की चीजें होती है तब देश की इज्जत बढ़ती नहीं बल्कि घटती है.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष या फिर कोई भी व्यक्ति जो इसका विरोध कर रहे हैं एक लाइन तो दूर एक अक्षर भी नहीं देख पा रहे हैं. सीएए में भारतीय नागरिक को कहां प्रभावित किया जा रहा है. लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में सब सामान्य होगा और देश एकजुट रहेगा.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के कार्यक्रम में शिरकत करने उन्नाव पहुंचे थे. यहां उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने 46 एक्सपोर्टर्स कम्पनियों को सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर ट्रक चालक ने तानी तलवार, वीडियो वायरल