उन्नावः जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में सुबह आगरा से लखनऊ की तरफ अमरुद बेचने जा रहे एक पिकअप का टायर फट गया. चालक गाड़ी को साइड में लगाकर टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे टायर बदल रहे ड्राइवर का एक हाथ कट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा है. वहीं हाईवे साफ कराने के लिए यूपीडा की रेस्क्यू टीम लग गई है.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ अमरुद बेचने जा रहे एक पिकअप का टायर गोरिया के पास फट गया. जिससे पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को साइड में खड़ी करके उसका टायर बदलने लगा. तभी सुबह अंधेरा होने के चलते आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक यात्री बस ने साइड में खड़े पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में लदे अमरुद पूरी सड़क पर फैल गए और टायर बदल रहे ड्राइवर का इस हादसे में एक हाथ कट गया.
पढ़ेंः थाने में खड़ी गाड़ियां धूं-धूं कर जलीं, देखें VIDEO
वहीं, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. हालांकि बस में सवार किसी भी यात्री और ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है. सूचना पर पहुंची यूपीडा व बेहटा मुजावर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.