उन्नाव: जिले के दलदलहा ग्राम सभा में तैनात लेखपाल राम शंकर को लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लेखपाल रामशंकर किसान कमल किशोर की जमीन पर हुए आदेश को नई खतौनी में दर्ज करने के नाम पर 5 हजार की डिमांड कर रहा था.
घूसखोर लेखपाल एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में
⦁ जनपद के दलदलहा ग्राम सभा के लेखपाल राम शंकर ने किसान कमल किशोर से 5 हजार की डिमांड की.
⦁ नई खतौनी में नाम दर्ज कराने को लेकर घूसखोर लेखपाल ने किसान को झांसे में ले लिया.
⦁ परेशान किसान ने लखनऊ एंटी करप्शन की टीम से संपर्क साधा और लेखपाल की सारी कहानी बयां कर दी.
⦁ एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल राम शंकर को गिरफ्तार कर लिया.
⦁ एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को पकड़कर सदर कोतवाली ले गई और आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
3 से 4 घंटे की लंबी पड़ताल के बाद लेखपाल के विरुद्ध एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित किसान घूसखोर लेखपाल को पकड़ा कर न्याय की बात कर रहा है.
-कमल किशोर, पीड़ित किसान