उन्नाव: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्नाव के शुक्लागंज में विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां सोशल मीडिया पर भाजपा की बातों को किस तरीके से जनता के सामने रखा जाए, इस विषय पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक शिरकत करने पहुंचे.
कार्यक्रम में मंत्री बृजेश पाठक ने कहा
- लोकसभा का चुनाव विकास के मुद्दे और देश की सुरक्षा के नाम पर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लड़ रहे हैं.
- देश में आजादी के बाद पहली बार गरीबों का विकास हुआ है.
- गरीबों को आवास, गैस देने की बात, बिजली या आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों को इलाज कराने की बात हो, गरीबों वंचितों का साथ मोदी जी ने दिया है.
बयानबाजी पर भी दिया विपक्ष को जवाब
- लगातार हो रही बेतुकी बयानबाजी पर बृजेश पाठक ने कहा कि लोगों को सुचिता में रहकर बयान देने चाहिए.
- किसी पर व्यक्तिगत हमला करना ठीक बात नहीं है.
महबूबा मुफ्ती के बयानों पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि जनता उनके कहे गए वाक्यों पर चुनाव में जवाब वोटों से देगी. इसलिए हर 5 वर्ष में चुनाव होते हैं. साक्षी महाराज के विभिन्न विवादास्पद बयानों पर जब उनसे पूछा गया तो वह इनसे बचते नजर आए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सभी का वोट चाहिए. उन्होंने विकास के नाम पर भाजपा सरकार बनने का दावा किया.