उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में एक जनसभा की. यह जनसभा बांगरमऊ स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष दलों पर जमकर हमला बोला. वहीं अपने प्रत्याशी के समर्थन में सभी को एकजुट होकर वोट करने की अपील की.
कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र
बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता व विधायक लोगों के बीच में जाकर जनसभा कर वोट करने की अपील कर रहे हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बांगरमऊ स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने सभा में सम्मिलित सैकड़ों कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में निकल कर भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में वोट मांगने व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
विकास मुद्दा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में मोदी व योगी की सरकार है. हमारे पास दो ही मुद्दे हैं. एक विकास का दूसरा दबे कुचले वंचित आदिवासी जैसे लोगों को उनका हक दिलाने का. सभी दबे कुचले लोगों की मदद करने में भाजपा हमेशा आगे रही है और आगे भी करती रहेगी. स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि सभी योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि देश की सीमा सुरक्षा को लेकर भी भाजपा की सरकार सजग हैं. इस उपचुनाव में वह लोगों के बीच में विकास का मुद्दा लेकर जा रहे हैं, सपा-बसपा पिछले 15 साल से सिर्फ लूटने का काम कर रही है.