उन्नाव: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा मंगलवार को विवेकानंद जयंती के मौके पर उन्नाव पहुंची. जहां उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आंदोलन में किसान नहीं, विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में युवाओं की अनदेखी के आरोप लगाए. किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रेखा ने कहा कि अदालत का फैसला हमारे लिए सर्वमान्य है. सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का हम सिर झुकाकर सम्मान करते हैं. किसानों की समस्या का भी हम हल करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता और सरकार के मंत्री सभी किसानों से बातचीत कर समस्याओं के निस्तारण का भी प्रयास कर रहे हैं.
युवा उद्यमी सम्मान समारोह
उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी ने विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा, बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बीेजेपी की ओर से 20 युवा उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कांग्रेस पर साधा निशाना
रेखा वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 60 साल तक देश की सत्ता में रही कांग्रेस ने युवाओं की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. मोदी सरकार में युवाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि देश का युवा ही देश का भविष्य है. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत के अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत कर सम्मान किया.
किसान आंदोलन में किसान नहीं है, विपक्षी दल केवल राजनीति कर रहे हैं. किसान बिल से 80 फीसदी किसान सहमत है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातर किसानों से बातचीत कर उनकी समस्यायों के निस्तारण का आश्वासन भी दे रहे हैं. किसान बिल में अगर कुछ खामी नजर आती है, तो किसानों के सुझाव पर बदलाव भी किया जाएगा.
-रेखा वर्मा, बीजेपी सांसद