ETV Bharat / state

ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि बने भाजपा नेता ने अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जमाया रौब, जांचे रजिस्टर - latest news of uttar pradesh

उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का बड़ा कारनामा सामने आया है. इसके बाद जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्र ने बीज गोदाम प्रभारी राम किशोर से स्पष्टीकरण तलब किया है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप
प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:04 PM IST

उन्नाव: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का बड़ा कारनामा सामने आया है. प्रमुख प्रतिनिधि दबंगई दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ राजकीय बीज भंडार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए. यही नहीं, प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप अधिकारी की कुर्सी पर भी बैठ गए.

बीज भंडार केंद्र भी दबंग प्रतिनिधि की आवभगत में लग गए. नियमों को ताक पर रखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप ने केंद्र का स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया. यह तब हुआ जब प्रतिनिधि किसी पद पर भी नहीं हैं. आरोप है कि बावजूद इसके नेतागिरी चमकाने में नियमों को तोड़ते नजर आए.

कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी

इसे भी पढ़ेः ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख और मेम्बरों ने खोला मोर्चा

नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख की सीट दलित महिला के लिए आरक्षित थी. इस सीट पर दलित महिला को चुनाव लड़वाया. महिला के चुनाव जीतने पर रवि प्रताप खुद प्रमुख प्रतिनिधि बन गए. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख के नाम पर बिना पद के खुद हर जगह धाक और धमक दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हालांकि मामले में अब जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्र ने बीज गोदाम प्रभारी रामकिशोर से स्पष्टीकरण तलब किया है. कहा कि स्पष्टीकरण आने की बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रवि प्रताप भारतीय जनता पार्टी के नेता व एक बड़े व्यवसायी हैं.

हमेशा अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रजिस्टर जांचने व अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देने के चलते एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं.

उन्नाव: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का बड़ा कारनामा सामने आया है. प्रमुख प्रतिनिधि दबंगई दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ राजकीय बीज भंडार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए. यही नहीं, प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप अधिकारी की कुर्सी पर भी बैठ गए.

बीज भंडार केंद्र भी दबंग प्रतिनिधि की आवभगत में लग गए. नियमों को ताक पर रखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप ने केंद्र का स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया. यह तब हुआ जब प्रतिनिधि किसी पद पर भी नहीं हैं. आरोप है कि बावजूद इसके नेतागिरी चमकाने में नियमों को तोड़ते नजर आए.

कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी

इसे भी पढ़ेः ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख और मेम्बरों ने खोला मोर्चा

नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख की सीट दलित महिला के लिए आरक्षित थी. इस सीट पर दलित महिला को चुनाव लड़वाया. महिला के चुनाव जीतने पर रवि प्रताप खुद प्रमुख प्रतिनिधि बन गए. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख के नाम पर बिना पद के खुद हर जगह धाक और धमक दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हालांकि मामले में अब जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्र ने बीज गोदाम प्रभारी रामकिशोर से स्पष्टीकरण तलब किया है. कहा कि स्पष्टीकरण आने की बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रवि प्रताप भारतीय जनता पार्टी के नेता व एक बड़े व्यवसायी हैं.

हमेशा अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रजिस्टर जांचने व अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देने के चलते एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं.

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.