ETV Bharat / state

उन्नाव: बीजेपी नेता ने ग्राम समाज की जमीन पर कराया निर्माण - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव में बीजेपी नेता द्वारा ग्राम समाज और किसान की जमीन कर निर्माण कराने का मामला सामने आया है. किसान ने एसडीएम से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

भाजपा नेता ने किसान की जमीन पर किया कब्जा.
भाजपा नेता ने किसान की जमीन पर किया कब्जा.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:35 PM IST

उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम ने ग्राम समाज और किसान की जमीन पर भी निर्माण करवा दिया. यही नहीं इस निर्माण के दौरान पुलिस भी मौके पर तैनात रही. पुलिस की पीआरवी 2934 मौके पर खड़े होकर बीजेपी नेता के पक्ष में कब्जा करवाती दिखी. पीड़ित किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से लेकर जिले के आलाधिकारी तक की, लेकिन बीजेपी नेता और सत्ता के दबाव के आगे सब नतमस्तक दिखे. बीजेपी नेता ने 24 घंटे के अंदर एक बड़ी दीवार का निर्माण करवा कर अपनी ताकत का एहसास करवा दिया.

भाजपा नेता ने किसान की जमीन पर किया कब्जा.

जानें पूरा मामला
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के उम्मर खेड़ा गांव में बीजेपी नेता और जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम सत्ता के दम पर जमीन कब्जा करने में लगे हैं. पुत्तीलाल गौतम गांव में अपनी जमीन पर निर्माण करवाने के साथ ही पास की ग्राम समाज की जमीन पर भी दीवार खड़ी करवा दी. पड़ोसी किसान धर्मपाल ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो बीजेपी नेता ने उनकी जमीन की तरफ भी दीवार का निर्माण करवाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित किसान ने एसडीएम बांगरमऊ से भी मामले की शिकायत की, लेकिन एसडीएम साहब भी बीजेपी नेता के प्रभाव में आकर मामले में कार्रवाई करने से बचते रहे.

सोमवार देर रात बीजेपी नेता ने संबंधित भूमि पर निर्माण सामग्री गिरवाकर पुलिस की मौजूदगी में निर्माण करवा दिया. किसान धर्मपाल के विरोध करने पर बीजेपी नेता ने अपने समर्थकों के साथ किसान की दो मोटरसाइकिल तोड़ दी. इसके साथ ही किसान के घर जाकर जमकर पथराव किया. इस पूरे घटना क्रम के दौरान पुलिस की पीआरवी 2934 तमाशबीन बनी रही. बीजेपी नेता की इस पूरी गुंडई के बाद पीड़ित किसान फिर एसडीएम बांगरमऊ के पास पहुंचा, लेकिन पीड़ित किसान को इंसाफ मिलने के बजाय सिर्फ टरकाते नजर आए.

डीएम रविन्द्र कुमार ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर किसी भी तरह के कब्जे नहीं होने देने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम ने ग्राम समाज और किसान की जमीन पर भी निर्माण करवा दिया. यही नहीं इस निर्माण के दौरान पुलिस भी मौके पर तैनात रही. पुलिस की पीआरवी 2934 मौके पर खड़े होकर बीजेपी नेता के पक्ष में कब्जा करवाती दिखी. पीड़ित किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से लेकर जिले के आलाधिकारी तक की, लेकिन बीजेपी नेता और सत्ता के दबाव के आगे सब नतमस्तक दिखे. बीजेपी नेता ने 24 घंटे के अंदर एक बड़ी दीवार का निर्माण करवा कर अपनी ताकत का एहसास करवा दिया.

भाजपा नेता ने किसान की जमीन पर किया कब्जा.

जानें पूरा मामला
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के उम्मर खेड़ा गांव में बीजेपी नेता और जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष पुत्तीलाल गौतम सत्ता के दम पर जमीन कब्जा करने में लगे हैं. पुत्तीलाल गौतम गांव में अपनी जमीन पर निर्माण करवाने के साथ ही पास की ग्राम समाज की जमीन पर भी दीवार खड़ी करवा दी. पड़ोसी किसान धर्मपाल ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो बीजेपी नेता ने उनकी जमीन की तरफ भी दीवार का निर्माण करवाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित किसान ने एसडीएम बांगरमऊ से भी मामले की शिकायत की, लेकिन एसडीएम साहब भी बीजेपी नेता के प्रभाव में आकर मामले में कार्रवाई करने से बचते रहे.

सोमवार देर रात बीजेपी नेता ने संबंधित भूमि पर निर्माण सामग्री गिरवाकर पुलिस की मौजूदगी में निर्माण करवा दिया. किसान धर्मपाल के विरोध करने पर बीजेपी नेता ने अपने समर्थकों के साथ किसान की दो मोटरसाइकिल तोड़ दी. इसके साथ ही किसान के घर जाकर जमकर पथराव किया. इस पूरे घटना क्रम के दौरान पुलिस की पीआरवी 2934 तमाशबीन बनी रही. बीजेपी नेता की इस पूरी गुंडई के बाद पीड़ित किसान फिर एसडीएम बांगरमऊ के पास पहुंचा, लेकिन पीड़ित किसान को इंसाफ मिलने के बजाय सिर्फ टरकाते नजर आए.

डीएम रविन्द्र कुमार ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर किसी भी तरह के कब्जे नहीं होने देने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.