ETV Bharat / state

उन्नाव नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा की जीत, सपा का नहीं खुला खाता - यूपी निकाय चुनाव परिणाम 2023

निकाय चुनाव के मतों की गणना पूरी हो चुकी है. नतीजे भी आ चुके हैं. उन्नाव में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया, वहीं भाजपा ने नगर पालिका की एक सीट पर जीत दर्ज की है.

उन्नाव नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.
उन्नाव नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.
author img

By

Published : May 13, 2023, 7:12 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:41 PM IST

उन्नाव नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.

उन्नाव : निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका सीटों में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि दो सीटें निर्दलीय के खातों में गईं हैं. इस चुनाव में सपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई. उन्नाव नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की है. गंगा घाट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी कौमुदी पांडे ने जीत दर्ज की. इसी कड़ी में बांगरमऊ से निर्दलीय प्रत्याशी राम जी गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भाजपा ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों पर जीत दर्ज की. बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं.

बता दें कि उन्नाव के नगर पालिका और नगर पंचायतों ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में खाता तो खोला लेकिन दो नगर पालिका सीटों को गंवा दिया. ये सीटें गंगा घाट व बांगरमऊ नगर पालिका हैं. वहीं उन्नाव की नगर पालिका सीट से भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जबकि समाजवादी पार्टी तीनों नगर पालिकाओं में खाता तक नहीं खोल पाई.

नगर पंचायतों में भी सपा का प्रदर्शन खराब : चुनाव में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी का खाता नहीं खुला. चाहे वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में हो या सदस्य पद के रूप में हो. उन्नाव में 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों को अपने नाम किया, जबकि बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं. उन्नाव नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की.

श्वेता मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्नाव की मूलभूत जरूरतें जैसे सड़क, खड़ंजा, नाली आदि पर काम करने के साथ जलभराव की समस्या को भी दूर करने के लिए कारगर कदम उठाया जाएगा. पिछले 5 सालों में इन समस्याओं पर उन्नाव नगर पालिका में कोई काम नहीं हुआ है.

उन्नाव की गंगा घाट नगर पालिका से निर्दलीय विजेता प्रत्याशी कौमुदी पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर पालिका में जो भी धन आता था, उसका बंदरबांट कर लिया जाता था. जनता तक सही मायने में विकास पहुंचाना ही उनका पहला मकसद होगा. उन्होंने गंगा घाट की जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि गंगा घाट की जनता ने उन्हें प्यार दिया है, इसकी बदौलत वह रिकॉर्ड मतों से जीती हैं. इसे वह ब्याज सहित जनता को वापस करेंगी.

उन्नाव के तीनों नगर पालिका सीटों की स्थिति

सदर नगर पालिका श्वेता मिश्रा बीजेपी
गंगाघाट नगर पालिकाकौमुदी पांडेनिर्दलीय
बांगरमऊ नगर पालिकाराम जी गुप्तानिर्दलीय

नगर पंचायत के सीटों की स्थिति

1-रसूलाबाद निर्दलीय गजाला अंसारी
2-फतेहपुर 84भाजपामिथलेश कुमार
3-पूरवानिर्दलीय रेनू गुप्ता
4-मौरावा निर्दलीयविवेक सेठ
5-न्योतनीभाजपा ओम प्रकाश
6-ऊगूनिर्दलीयअनीता
7-औरास निर्दलीयराकेश
8-हैदराबादनिर्दलीय बृज किशोर
9-कुरसठनिर्दलीय अब्दुल रईस
10-मोहाननिर्दलीयसमरजीत
11-बीघापुरनिर्दलीय सुशील
12-सफीपुर निर्दलीय गरिमा बाजपेई
13-गंजमुरादाबादनिर्दलीय रूबी खातून
14-भगवंत नगरभाजपा आशीष शुक्ला
15-नवाबगंजनिर्दलीयदिलीप लस्करी
16-अचलगंज निर्दलीयराजीव वर्मा

यह भी पढ़ें : उन्नाव की इस नगर पंचायत सीट पर हमेशा रहता है निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा

उन्नाव नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.

उन्नाव : निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका सीटों में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि दो सीटें निर्दलीय के खातों में गईं हैं. इस चुनाव में सपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई. उन्नाव नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की है. गंगा घाट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी कौमुदी पांडे ने जीत दर्ज की. इसी कड़ी में बांगरमऊ से निर्दलीय प्रत्याशी राम जी गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भाजपा ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों पर जीत दर्ज की. बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं.

बता दें कि उन्नाव के नगर पालिका और नगर पंचायतों ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में खाता तो खोला लेकिन दो नगर पालिका सीटों को गंवा दिया. ये सीटें गंगा घाट व बांगरमऊ नगर पालिका हैं. वहीं उन्नाव की नगर पालिका सीट से भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जबकि समाजवादी पार्टी तीनों नगर पालिकाओं में खाता तक नहीं खोल पाई.

नगर पंचायतों में भी सपा का प्रदर्शन खराब : चुनाव में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी का खाता नहीं खुला. चाहे वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में हो या सदस्य पद के रूप में हो. उन्नाव में 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों को अपने नाम किया, जबकि बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं. उन्नाव नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की.

श्वेता मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्नाव की मूलभूत जरूरतें जैसे सड़क, खड़ंजा, नाली आदि पर काम करने के साथ जलभराव की समस्या को भी दूर करने के लिए कारगर कदम उठाया जाएगा. पिछले 5 सालों में इन समस्याओं पर उन्नाव नगर पालिका में कोई काम नहीं हुआ है.

उन्नाव की गंगा घाट नगर पालिका से निर्दलीय विजेता प्रत्याशी कौमुदी पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर पालिका में जो भी धन आता था, उसका बंदरबांट कर लिया जाता था. जनता तक सही मायने में विकास पहुंचाना ही उनका पहला मकसद होगा. उन्होंने गंगा घाट की जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि गंगा घाट की जनता ने उन्हें प्यार दिया है, इसकी बदौलत वह रिकॉर्ड मतों से जीती हैं. इसे वह ब्याज सहित जनता को वापस करेंगी.

उन्नाव के तीनों नगर पालिका सीटों की स्थिति

सदर नगर पालिका श्वेता मिश्रा बीजेपी
गंगाघाट नगर पालिकाकौमुदी पांडेनिर्दलीय
बांगरमऊ नगर पालिकाराम जी गुप्तानिर्दलीय

नगर पंचायत के सीटों की स्थिति

1-रसूलाबाद निर्दलीय गजाला अंसारी
2-फतेहपुर 84भाजपामिथलेश कुमार
3-पूरवानिर्दलीय रेनू गुप्ता
4-मौरावा निर्दलीयविवेक सेठ
5-न्योतनीभाजपा ओम प्रकाश
6-ऊगूनिर्दलीयअनीता
7-औरास निर्दलीयराकेश
8-हैदराबादनिर्दलीय बृज किशोर
9-कुरसठनिर्दलीय अब्दुल रईस
10-मोहाननिर्दलीयसमरजीत
11-बीघापुरनिर्दलीय सुशील
12-सफीपुर निर्दलीय गरिमा बाजपेई
13-गंजमुरादाबादनिर्दलीय रूबी खातून
14-भगवंत नगरभाजपा आशीष शुक्ला
15-नवाबगंजनिर्दलीयदिलीप लस्करी
16-अचलगंज निर्दलीयराजीव वर्मा

यह भी पढ़ें : उन्नाव की इस नगर पंचायत सीट पर हमेशा रहता है निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा

Last Updated : May 13, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.