उन्नाव: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उन्नाव की पांचों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन सीटों पर पार्टी ने वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा व्यक्त किया है. वहीं, इन सीटों में से एक विधानसभा सीट जो 2017 में बसपा के खाते में गई थी और यहां से अनिल सिंह को जीत मिली थी. खैर, अब अनिल सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से अनिल सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे और अपनी टिकट की दावेदारी को पेश कर रहे थे. वहीं, पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इधर, उन्नाव की शेष बची एक सीट जो मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की सीट है. फिलहाल इस सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें - यहां विकास पर नहीं, बल्कि जाति के नाम पर महिलाएं करेंगी मतदान !
भगवंत नगर विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा करने के चलते भाजपा की उन्नाव कार्यकारिणी में हलचल का माहौल है. साथ ही विपक्ष भी अनुमान नहीं लगा पा रहा है कि भाजपा यहां से किसे मैदान में उतारेगी. उन्नाव में 6 विधानसभा सीटों में बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उप चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी श्रीकांत कटियार पर भाजपा ने पुनः दांव लगाया है. वहीं, सफीपुर विधानसभा सीट से बंबा लाल दिवाकर, मोहान विधानसभा सीट से बृजेश रावत और सदर सीट से पंकज गुप्ता पर पार्टी ने दांव लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप