ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घायलों को लेने पहुंचे एंबुलेंस चालक को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बाइक सवार ने एंबुलेंस चालक को टक्कर मार दी. इससे एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. खबर है कि एंबुलेंस चालक हाईवे पर दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचा था. एंबुलेंस चालक घायलों को गाड़ी में बैठा रहा था कि तभी एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 1:23 PM IST

उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक हादसा हो गया. इस हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाईवे पर घायल को लेने गए एंबुलेंस चालक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के लिए अस्पताल जा रहे बाइक सवार की रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, विवेक पुत्र योगेंद्र उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी गांव कजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर अपने साथी साजन कुमार के साथ एक पिकअप लोडर में अमरूद लादकर राजस्थान से लखनऊ जा रहे थे. तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गांव गौरिया के निकट अचानक पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. इस घटना में पिकअप सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं, इस हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एंबुलेंस को सूचना दी.

सूचना पाकर एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र (45) निवासी 137 नयागांव थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर घटना स्थल पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस में बैठा रहा था कि तभी एक बाइक सवार ने एंबुलेंस कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां मौजूद यूपीडा कर्मचारी ने मृतक (एंबुलेंस कर्मी) को बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं, बाइक सवार को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शव को औरास के अस्पताल पहुंचा गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊः लोगों के लिए आफत बनी कूड़े उठान की समस्या, दुर्गंध से बेहाल जिंदगी

इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक हादसा हो गया. इस हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाईवे पर घायल को लेने गए एंबुलेंस चालक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के लिए अस्पताल जा रहे बाइक सवार की रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, विवेक पुत्र योगेंद्र उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी गांव कजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर अपने साथी साजन कुमार के साथ एक पिकअप लोडर में अमरूद लादकर राजस्थान से लखनऊ जा रहे थे. तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गांव गौरिया के निकट अचानक पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. इस घटना में पिकअप सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं, इस हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एंबुलेंस को सूचना दी.

सूचना पाकर एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र (45) निवासी 137 नयागांव थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर घटना स्थल पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस में बैठा रहा था कि तभी एक बाइक सवार ने एंबुलेंस कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां मौजूद यूपीडा कर्मचारी ने मृतक (एंबुलेंस कर्मी) को बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं, बाइक सवार को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शव को औरास के अस्पताल पहुंचा गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊः लोगों के लिए आफत बनी कूड़े उठान की समस्या, दुर्गंध से बेहाल जिंदगी

इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.