उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रिश्ते में बुआ-भतीजा लगने वाले ये दो बच्चे अपने 3 अन्य साथियों के साथ जानवर चराने के लिए घर से निकले थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
सोमवार को असोहा थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा निवासी विशाल (उम्र 15 वर्ष ) अपने रिश्ते की बुआ नेहा (उम्र16 वर्ष) समेत गांव की ही रितु (उम्र16वर्ष), सलोनी (उम्र 8 वर्ष) और शिवम (उम्र16 वर्ष) के साथ गांव के बाहर जानवर चराने गए था. जानवर चराते समय पांचों उतरौरा पंचायत के नेवाजी तालाब में नहाने लगे. नहाते समय विशाल, नेहा, रितु और सलोनी डूबने लगे. साथियों को डूबता देख शिवम ने बचाने का प्रयास किया, जिसमें सलोनी और रितु को बचाने में सफल रहा. लेकिन विशाल और नेहा तालाब में डूब गए.
चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग तालाब पहुंचे और घंटो मशक्कत के बाद विशाल और नेहा को तालाब से बाहर निकाला और दोनों को लेकर असोहा सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर एसओ सुरेन्द्र कुमार ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. नेहा और विशाल दोनों के पिता लॉकडाउन के चलते अमृतसर मे फंसे हैं. विशाल अपने घर का इकलौता चिराग था.