उन्नाव: जिले में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर विशाल तुलसी यात्रा निकाली गई. हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित इस विशाल यात्रा में भाजपा से सदर विधायक समेत कई महिलाएं और काफी संख्या में लोग शामिल रहे. यह यात्रा रामलीला मैदान से आवास विकास स्थित पार्क तक ले जाई गई और यहीं पर पूजा-अर्चना के बाद यात्रा का समापन किया गया.
वितरित किए गए 11 हजार पौधे
यात्रा के दौरान 11000 तुलसी के पौधों को जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों को वितरित किए गए. संगठन के मंत्री विमल द्विवेदी के मुताबिक तुलसी के पौधे के बिना घर घर नहीं रहता, इसलिए हर घर में तुलसी होना बहुत जरूरी है.
25 दिसंबर तुलसी दिवस
25 दिसंबर को आमतौर से क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन उन्नाव में इसे अब तुलसी दिवस के रूप में भी मनाने लगे हैं. इसी क्रम में आज 25 दिसंबर को एक भव्य तुलसी यात्रा निकाली गई. शहर के गांधीनगर स्थित रामलीला मैदान से इस यात्रा का आगाज किया गया.
यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
इसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता भी शामिल हुए. यात्रा के दौरान तुलसी के 11000 पौधे वितरित किए गए. यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे. ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते हुए आगे बढ़े.
यात्रा में दिए गए संदेश
यात्रा में कई तरह के संदेश भी दिए गए. इसमें प्लास्टिक का बहिष्कार, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण सहित तमाम संदेश शामिल हैं. वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने बताया कि हर घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव में लगातार ठंड से मर रहे मवेशी, प्रशासन बेखबर