ETV Bharat / state

बाइक सवार सहायक शिक्षक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत - उन्नाव में नसीरापुर

उन्नाव में नसीरापुर के पास बाइक सवार सहायक शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बाइक सवार सहायक शिक्षक
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 1:37 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) हरदोई उन्नाव रोड पर स्कूल जाते समय बाइक सवार शिक्षक को रास्ते में अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ क्षेत्र के गांव डढ़िया सुनौरा निवासी शैलेंद्र यादव गंजमुरादाबाद ब्लॉक क्षेत्र स्थित हरईपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे. गुरुवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नसिरापूर के निकट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर उनकी बाइक में किसी अज्ञात तेज गति की कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के समय उनकी बाइक घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी तक घिसटती चली गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि सुबह से ही मौसम खराब होने से बारिश हो रही थी. इस खराब मौसम में छुट्टी न होने से शिक्षक समुदाय की तरफ से आक्रोश के साथ दुख जताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- एलडीए ने फिर निकाले बसंतकुंज में प्लॉट, 1500 लोगों को अभी भी नहीं मिल पाया कब्जा

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) हरदोई उन्नाव रोड पर स्कूल जाते समय बाइक सवार शिक्षक को रास्ते में अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ क्षेत्र के गांव डढ़िया सुनौरा निवासी शैलेंद्र यादव गंजमुरादाबाद ब्लॉक क्षेत्र स्थित हरईपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे. गुरुवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नसिरापूर के निकट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर उनकी बाइक में किसी अज्ञात तेज गति की कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के समय उनकी बाइक घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी तक घिसटती चली गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि सुबह से ही मौसम खराब होने से बारिश हो रही थी. इस खराब मौसम में छुट्टी न होने से शिक्षक समुदाय की तरफ से आक्रोश के साथ दुख जताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- एलडीए ने फिर निकाले बसंतकुंज में प्लॉट, 1500 लोगों को अभी भी नहीं मिल पाया कब्जा

Last Updated : Oct 6, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.