ETV Bharat / state

तकिया मेला: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया शुभारंभ - मोहब्ब्त शाह की मजार

कोरोना महामारी के बाद उन्नाव जनपद के हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर और मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला का आगाज किया गया है. इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और जिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा पूंजन और बाबा मोहब्ब्त शाह की मजार में चादरपोशी के साथ हुआ है.

हृदय नारायण दीक्षित ने किया शुभारंभ
हृदय नारायण दीक्षित ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 12:54 PM IST

उन्नाव: कोरोना महामारी के तांडव के बाद पिछले वर्ष स्थगित हुए उन्नाव जनपद के हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव और मोहब्बत शाह बाबा का प्रसिद्ध तकिया मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सहस्रलिंगेश्वर मंदिर में पूंजन आरती और बाबा मोहब्बत शाह की मजार में चादर पोशी के साथ किया.

बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा मेले को लगाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. प्रतीकात्मक रूप से मेले की शुरुआत की गई थी. जिसमें जिलाधिकारी उन्नाव एवं विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन एवं मोहब्बत शाह बाबा की मजार में चादर पोशी के साथ मेले का शुभारंभ हुआ था.

जानकारी देते उप जिलाधिकारी

लगभग 2 वर्ष बाद पुनः आज मेले का 23 दिसंबर 2021 से मेले का शुभारंभ हुआ है. उप जिलाधिकारी बीघापुर अजीत कुमार जयसवाल ने बताया कि 23 दिसंबर से 9 जनवरी तक मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. विज्ञान क्लब के द्वारा जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आल्हा एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें. यह सभी कार्यक्रम 23 दिसंबर से 9 जनवरी के मध्य आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण

बता दें कि तकिया मेला सैकड़ों वर्ष पुराना मेला है. तकिया मेले में ऊंट, घोड़ा, सहित गाय और भैसों की बड़ी खरीददारी होती है. दूर-दूर से व्यापारी और किसान जानवर खरीदने आते हैं. तकिया मेला की मिठाई खजला बहुत ही मशहूर है जो कि जनपद में कहीं पर भी नहीं मिलती है. इस बार मेला शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल है. वहीं मेला मालिकों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: कोरोना महामारी के तांडव के बाद पिछले वर्ष स्थगित हुए उन्नाव जनपद के हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव और मोहब्बत शाह बाबा का प्रसिद्ध तकिया मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सहस्रलिंगेश्वर मंदिर में पूंजन आरती और बाबा मोहब्बत शाह की मजार में चादर पोशी के साथ किया.

बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा मेले को लगाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. प्रतीकात्मक रूप से मेले की शुरुआत की गई थी. जिसमें जिलाधिकारी उन्नाव एवं विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन एवं मोहब्बत शाह बाबा की मजार में चादर पोशी के साथ मेले का शुभारंभ हुआ था.

जानकारी देते उप जिलाधिकारी

लगभग 2 वर्ष बाद पुनः आज मेले का 23 दिसंबर 2021 से मेले का शुभारंभ हुआ है. उप जिलाधिकारी बीघापुर अजीत कुमार जयसवाल ने बताया कि 23 दिसंबर से 9 जनवरी तक मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. विज्ञान क्लब के द्वारा जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आल्हा एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें. यह सभी कार्यक्रम 23 दिसंबर से 9 जनवरी के मध्य आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण

बता दें कि तकिया मेला सैकड़ों वर्ष पुराना मेला है. तकिया मेले में ऊंट, घोड़ा, सहित गाय और भैसों की बड़ी खरीददारी होती है. दूर-दूर से व्यापारी और किसान जानवर खरीदने आते हैं. तकिया मेला की मिठाई खजला बहुत ही मशहूर है जो कि जनपद में कहीं पर भी नहीं मिलती है. इस बार मेला शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल है. वहीं मेला मालिकों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 24, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.