उन्नावः सफीपुर तहसील परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए खाद्य विभाग में तैनात क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद क्लर्क को घसीटते हुए एंटी करप्शन की सदर कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
एंटी करप्शन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले कोटेदार आदिलुर रहमान से खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात क्लर्क अमन माथुर लगातार राशन देने के नाम पर पैसे मांग रहा था. इसके पहले भी क्लर्क कई बार पैसे ले भी चुका था. बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर अदिलुर रहमान ने और दो कोटेदारों के साथ मिलकर क्लर्क अमन माथुर को सबक सिखाने की ठानी. इसके बाद इसकी सूचना एंटी करप्शन को दी दी.
सूचना पर एंटी करप्शन टीम टीम ने योजना बद्ध तरीके से तहसील परिसर पहुंच गई. जैसे कोटेदार आदिलुर रहमान ने तहसील परिसर में क्लर्क अमन को 3 हजार रुपये दिए. तुरंत पास में घूम रही एंटी करप्शन की टीम ने क्लर्क अनिल माथुर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को सदर कोतवाली लेकर पहुंची और केस दर्ज कराया. एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कोटेदारों द्वारा सूचना दी गई थी कि क्लर्क अमन माथुर लगातार पैसे की मांग करता है. बिना पैसे के काम नहीं करता है. इस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर क्लर्क हाथों पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-संभल में रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, जमीन की पैमाइश के लिए ले रहा था रुपए