उन्नाव: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को दूध, फल, सब्जी, राशन के खरीदने को लेकर परेशानी न हो. वहीं उन्नाव जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों के बाद एक्टिव मोड पर है. पूरे जिले में लोगों को खाने की किल्लत न हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां लोगों को फोन पर जरूरत का सामान मांगने पर पहुंचाया जा रहा है.
आपको बता दें कि उन्नाव जिलाधकारी रवीन्द्र कुमार ने जिले में कंट्रोल रूम बनाकर लोगों की जरूरत का सामान मुहैय्या कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. वहीं खाद्य विभाग द्वारा जनपद के फ्लोरमिल और जिले के सभी स्टॉकिस्ट से बात करके लोगों को जरूरत का सामान उनके वार्डों में उपलब्ध करवाने को लेकर सब तैयार हैं. साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाकर लोगों से जरूरत का सामान नोट किया जा रहा है और उसके बाद लोगों को उनके वार्डों के अनुसार चावल, दाल, नमक, तेल पर्याप्त मात्रा में गाड़ियों से रवाना किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: जानिए, कैसे लॉकडाउन का पालन करा रही उन्नाव पुलिस
वहीं एडीएम राकेश सिंह ने कहा कि जनपद में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिसमें लोगों द्वारा कॉल कर सूचना आ रही हैं और उनके ब्लॉक और शहर के वार्डों में राशन भिजवाने का काम शुरू कर दिया गया है. एडीएम ने अपील करते हुए कहा कि लोग सरकार की अपील को मानें और अपने घर में रहें.