उन्नाव: विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ जोन के एडीजी व आईजी ब्रजभूषण सिंह ने उन्नाव स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है. दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने आए एडीजी ने चेतावनी दी कि निष्पक्ष चुनाव में गड़बाड़ी करने वालों पर रासुका लगाया जाएगा. प्रलोभन देकर वोटरों को लुभाने व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने पर गैंगस्टर लगाकर संपत्ति जब्त की जाएगी.
पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एडीजी ब्रजभूषण व आईजी लक्ष्मी सिंह ने एसपी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशिशेखर समेत पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एडीजी ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली. हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, जिला बदर व अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई का ब्यौरा देखा. अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाए.
वहीं, मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पुलिस की पहली प्राथमिकता शत-प्रतिशत आदर्श आचार संहिता का पालन कराना है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है. यहां सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है. तीन वर्षों में महिला उत्पीड़न, गैंगस्टर, लूट, हत्या डकैती व गोकशी करने में लिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर व जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है.
एडीजी ने कहा कि जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर अभी से चेकिंग शुरू कर दें. आचार संहिता उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर मतदाता बिना भय के मतदान करे. पुलिस लाइन में बैठक करने के बाद एडीजी व आईजी पुलिस अधिकारियों के साथ दही थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचे और पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप