उन्नाव: शुक्रवार को मासिक निरीक्षण के तहत अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. संजीव ने जिला महिला चिकित्सालय के साथ-साथ दो सीएचसी असोहा , नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया. वहीं असोहा और नवाबगंज में व्यवस्थाएं देखकर स्वास्थ्य निदेशक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने सीएमओ को नवाबगंज और असोहा में तैनात कर्मियों पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
पढ़ें: पोस्टमार्टम के लिए 40 दिनों बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव
अपर स्वास्थ्य निदेशक ने किया निरीक्षण
अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. संजीव ने नवाबगंज, असोहा सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद जिले के उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय में स्थित महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. जिसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सीएमओ को कर्मचारियों पर कार्रवाई ने निर्देश दिए.
नवाब गंज बासौदा में कुछ कमियां मिली है. जिनको लेकर सीएमओ उन्नाव को निर्देशित किया है. वहीं उन्नाव का महिला जिला चिकित्सालय जो पिछली बार निरीक्षण करने से छूट गया था इसलिए इस बार निरीक्षण करने आए हैं और यहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है कोई भी कमी नहीं है.
डॉक्टर संजीव कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य