ETV Bharat / state

उन्नाव: युवक ने दुष्कर्म के बाद की थी बच्ची की हत्या, 5 महीने बाद गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बीते 10 मार्च को हुए दुष्कर्म और हत्या मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने गांव के ही रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ने सफल ऑपरेशन बनाने के लिए टीम को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

दुष्कर्म मामले का खुलासा.
दुष्कर्म मामले का खुलासा.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:25 PM IST

उन्नाव: जिले में बीते 10 मार्च को मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद बेल्ट से गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी, ताकि कोई सुराग न बचे. वहीं एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने एसआईटी व सर्विलांस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि 10 मार्च होली के दिन उन्नाव में मासूम के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. परिजन त्योहार के दिन ही बच्ची के लिए इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई थी. एक-एक करके घटना के कई दिन बीत गए, लेकिन पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा सकी. वहीं लापरवाही पर तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर ने एक चौकी इंचार्ज व बीट के तीन सिपाही को लाइन हाजिर किया था.

20 से अधिक संदिग्ध का डीएनए टेस्ट
इस दौरान पुलिस ने मासूम के कातिल तक पहुंचने के लिए गांव में सघन पूछताछ की थी और 20 से अधिक संदिग्ध लोगों का डीएनए टेस्ट कराया था. 22 मार्च को लॉकडाउन के चलते डीएनए जांच रिपोर्ट अधर में फंस गई. इस बीच तत्कालीन एसपी विक्रंतवीर का हाथरस तबादला हो गया. जिले की कमान संभालने पहुंचे एसपी रोहन पी कनय ने मामले को टेक ओवर करते हुए अपने स्तर से जांच शुरू की.

आरोपी ने कबूला जुर्म
सूत्रों के मुतबिक तीन दिन पहले एसपी ने गांव के ही मनोज पासी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की थी. पूर्व में भी इस युवक से पुलिस ने पूछताछ की थी और कोई सुराग न मिलने पर युवक का भी डीएनए टेस्ट कराया गया था. बिहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में आखिरकार मनोज पासी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को काफी गुमराह करने के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया.

10 मार्च को हुई थी बच्ची की हत्या
एएसपी नॉर्थ वीके पांडेय ने बताया कि 10 मार्च को मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के ही गांव के रहने वाले मनोज पासी ने घटना को अंजाम दिया था. मासूम घर से बाहर टहल रही थी तो उसे कुरकुरे खाने का लालच देकर खेतों की तरफ ले गया. दुष्कर्म के बाद युवक ने बेल्ट से गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी.

आरोपी के खून से सने कपड़े, बेल्ट व जूते बरामद कर लिए गए हैं. घटना के सफल अनावरण पर एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है. वहीं यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चालाया जाएगा, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

उन्नाव: जिले में बीते 10 मार्च को मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद बेल्ट से गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी, ताकि कोई सुराग न बचे. वहीं एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत ने एसआईटी व सर्विलांस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि 10 मार्च होली के दिन उन्नाव में मासूम के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. परिजन त्योहार के दिन ही बच्ची के लिए इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई थी. एक-एक करके घटना के कई दिन बीत गए, लेकिन पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा सकी. वहीं लापरवाही पर तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर ने एक चौकी इंचार्ज व बीट के तीन सिपाही को लाइन हाजिर किया था.

20 से अधिक संदिग्ध का डीएनए टेस्ट
इस दौरान पुलिस ने मासूम के कातिल तक पहुंचने के लिए गांव में सघन पूछताछ की थी और 20 से अधिक संदिग्ध लोगों का डीएनए टेस्ट कराया था. 22 मार्च को लॉकडाउन के चलते डीएनए जांच रिपोर्ट अधर में फंस गई. इस बीच तत्कालीन एसपी विक्रंतवीर का हाथरस तबादला हो गया. जिले की कमान संभालने पहुंचे एसपी रोहन पी कनय ने मामले को टेक ओवर करते हुए अपने स्तर से जांच शुरू की.

आरोपी ने कबूला जुर्म
सूत्रों के मुतबिक तीन दिन पहले एसपी ने गांव के ही मनोज पासी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की थी. पूर्व में भी इस युवक से पुलिस ने पूछताछ की थी और कोई सुराग न मिलने पर युवक का भी डीएनए टेस्ट कराया गया था. बिहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में आखिरकार मनोज पासी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को काफी गुमराह करने के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया.

10 मार्च को हुई थी बच्ची की हत्या
एएसपी नॉर्थ वीके पांडेय ने बताया कि 10 मार्च को मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के ही गांव के रहने वाले मनोज पासी ने घटना को अंजाम दिया था. मासूम घर से बाहर टहल रही थी तो उसे कुरकुरे खाने का लालच देकर खेतों की तरफ ले गया. दुष्कर्म के बाद युवक ने बेल्ट से गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी.

आरोपी के खून से सने कपड़े, बेल्ट व जूते बरामद कर लिए गए हैं. घटना के सफल अनावरण पर एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है. वहीं यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चालाया जाएगा, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.