ETV Bharat / state

उन्नावः समुदाय विशेष के युवकों से पीड़ित परिवार बैठा धरने पर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में वर्ग विशेष से परेशान होकर एक परिवार डीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत के चलते उनका परिवार धरने पर बैठने को मजबूर है.

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 2:16 PM IST

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी

उन्नावः वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत के चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़ डीएम ऑफिस पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें छूट दे रही है, जिसकी वजह से वे लोग लगातार परिवार को डरा-धमका रहे हैं.

समुदाय विशेष से पीड़ित परिवार धरने पर बैठा.
पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत में बेटियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाएं हैं. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि कठोर कार्रवाई न होने तक उनका धरना जारी रहेगा.

पढ़ेंः-उन्नावः लुटेरों ने कोटेदार से की 30 हजार रुपये की लूट, पुलिस जुटी तलाश में

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित परिवार के साथ बीते दिनों गांव के ही दो सगे भाई सफियार और नबियार ने मारपीट की थी. इसके अलावा 26 अक्टूबर को पीड़ित परिवार की तरफ से घर की बेटियों के साथ छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पुलिस से की गई थी. बांगरमऊ पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.

दोनों आरोपी भाई पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे, लेकिन पीड़ित परिवार ऐसा न करने पर अड़ा रहा. इसी बीच आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार पर भी मारपीट का मुकदमा बांगरमऊ कोतवाली पुलिस में दर्ज करा दिया गया. पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद से आरोपियों ने दोबारा परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया.

आरोपियों की दहशत और पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान परिवार बुधवार गांव छोड़कर डीएम कार्यालय के बगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया. इसके साथ ही एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसपी विनोद कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को न्याय के आश्वासन का मरहम लगाकर वहां से चलता कर दिया.

वर्ग विशेष के आरोपियों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच भी सामने आया है. जहां हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने तक साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया है.

उन्नावः वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत के चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़ डीएम ऑफिस पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें छूट दे रही है, जिसकी वजह से वे लोग लगातार परिवार को डरा-धमका रहे हैं.

समुदाय विशेष से पीड़ित परिवार धरने पर बैठा.
पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत में बेटियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाएं हैं. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि कठोर कार्रवाई न होने तक उनका धरना जारी रहेगा.

पढ़ेंः-उन्नावः लुटेरों ने कोटेदार से की 30 हजार रुपये की लूट, पुलिस जुटी तलाश में

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित परिवार के साथ बीते दिनों गांव के ही दो सगे भाई सफियार और नबियार ने मारपीट की थी. इसके अलावा 26 अक्टूबर को पीड़ित परिवार की तरफ से घर की बेटियों के साथ छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पुलिस से की गई थी. बांगरमऊ पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.

दोनों आरोपी भाई पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे, लेकिन पीड़ित परिवार ऐसा न करने पर अड़ा रहा. इसी बीच आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार पर भी मारपीट का मुकदमा बांगरमऊ कोतवाली पुलिस में दर्ज करा दिया गया. पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद से आरोपियों ने दोबारा परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया.

आरोपियों की दहशत और पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान परिवार बुधवार गांव छोड़कर डीएम कार्यालय के बगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया. इसके साथ ही एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसपी विनोद कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को न्याय के आश्वासन का मरहम लगाकर वहां से चलता कर दिया.

वर्ग विशेष के आरोपियों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच भी सामने आया है. जहां हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने तक साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया है.

Intro: खबर, उन्नाव से है जहाँ, वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत से एक परिवार गांव छोड़कर डीएम ऑफिस के बगल में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने को मजबूर हो गया है । परिवार का आरोप है कि पुलिस दोनों भाइयों को गिरफ्तार न कर उन्हें छूट दे रही है । जिससे वह लगातार डरा धमका रहे हैं । पीड़ित परिवार ने पुलिस को बेटियों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के भी गंभीर आरोप भी लगाएं है । वही मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है । परिवार का कहना है कि कठोर कार्रवाई ना होने तक उनका धरना जारी रहेगा ।

Body:बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कांटा गुलज़ारपुर निवासी विजय गुप्ता के परिवार के साथ बीते दिनों गांव के ही दो सगे भाई सफियार व नबियार ने मारपीट की थी । इसके अलावा 26 अक्टूबर को पीड़ित परिवार की तरफ से घर की बेटियों के साथ छेड़छाड़ व लूट की शिकायत पुलिस से की गई थी । बांगरमऊ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी को भूल बैठी। इसके बाद आरोपी परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे मगर परिवार ऐसा ना करने पर अड़ा रहा। इस बीच आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार पर भी मारपीट का मुकदमा बांगरमऊ कोतवाली पुलिस में दर्ज करा दिया जाता है । इसके बाद आरोपियों ने एक बार फिर परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया । आरोपियों की दहशत व पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान परिवार बुधवार गांव छोड़कर डीएम कार्यालय के बगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया । साथ ही एसपी कार्यालय में पहुंचकर एएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी । एसपी विनोद कुमार पांडे ने पीड़ित परिवार को न्याय के आश्वासन का मरहम लगाकर वहां से चलता कर दिया वर्ग विशेष आरोपियों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच भी सामने आया है हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने तक साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया ।

बाईट- रामश्री, पीड़िता ।

बाईट- राम जानकी पीड़ित ।

बाईट- विमल द्विवेदी, हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.