ETV Bharat / state

रविदास नगर: गंगा में तैरती मिला महिला का शव

रविदासनगर इलाके में गंगा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ पाया गया. शव मिलते ही जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले को बताती पुलिस
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 7:24 PM IST

रविदास नगर: बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया. कई घंटे बीत जाने के बाद शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस गंगा के किनारे पहुंची और काफी दूर तक शव ढूंढते रहे. रविदास नगर कटरी के पास से शव को गंगा से बाहर निकलवाया गया.

मामले को बताती पुलिस
  • रविदास नगर बस्ती के सामने बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया
  • उन्नाव सदर कासिम निवासी पीर अली ने अपनी बेटी जाबिरा बेगम के रूप में शिनाख्त की.
  • जाबिरा की शादी दो साल पहले बेगमगंज के हीरामनपुर निवासी आरिफ के साथ हुई थी.
  • शादी के बाद दो लाख रूपए दहेज की मांग होने लगी. दहेज न लाने पर आये दिन मारते पीटते थे.
  • पीर अली ने बताया कि दो दिन पहले बेटी फोन करके रोई थी.

रविदास नगर: बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया. कई घंटे बीत जाने के बाद शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस गंगा के किनारे पहुंची और काफी दूर तक शव ढूंढते रहे. रविदास नगर कटरी के पास से शव को गंगा से बाहर निकलवाया गया.

मामले को बताती पुलिस
  • रविदास नगर बस्ती के सामने बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया
  • उन्नाव सदर कासिम निवासी पीर अली ने अपनी बेटी जाबिरा बेगम के रूप में शिनाख्त की.
  • जाबिरा की शादी दो साल पहले बेगमगंज के हीरामनपुर निवासी आरिफ के साथ हुई थी.
  • शादी के बाद दो लाख रूपए दहेज की मांग होने लगी. दहेज न लाने पर आये दिन मारते पीटते थे.
  • पीर अली ने बताया कि दो दिन पहले बेटी फोन करके रोई थी.
Intro:आज दोपहर रविदास नगर बस्ती के सामने एक बुर्का पहने हुए महिला का शव उतराता हुआ लोगों ने देखा। जिसकी जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पीएम के लिए भेजा। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज लालच में उसकी बेटी की हत्या की शव गंगा में फेंका है।


Body:आज सुबह बुर्का पहने एक महिला का शव रविदास नगर बस्ती के किनारे गंगा में उतराता देखा गया। कई घंटे बीत जाने के बाद उतराते हुए शव की फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गई। जिसके बाद गंगाघाट पुलिस हरकत में आई। पुलिस गंगा के किनारे पहुंची और काफी दूर तक शव ढूंढते रहे। जिसके बाद रविदास नगर कटरी के पास से शव को गंगा से बाहर निकलवाया। जिसके बाद उन्नाव सदर कासिम नगर निवासी पीर अली ने अपनी बेटी जाबिरा बेगम के रूप में शिनाख्त की। उन्हांने बताया कि जाबिरा की शादी दो साल पहले बेगमगंज के हीरामनपुर निवासी आरिफ के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद दो लाख रूपए का दहेज मांगने लगे न लाने पर आये दिन मारते पीटते थे। पीर अली ने बताया कि दो दिन पहले बेटी ने फोन पर रोते हुए बताया था कि पापा ससुराल वालां ने मारा पीटा है। इनको बख्सना नहीं। जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। बेगमगंज थाने में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Conclusion:वहीं मीडिया को ब्रीफ करते हुए सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है सबका पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

बाइट :--उमेश चंद त्यागी सीओ सिटी उन्नाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.