उन्नावः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सरसों के खेत में रविवार को अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. जला शव मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय, सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. वहीं फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड टीम ने सुराग खोजे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच-पड़ताल
पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. पुलिस को शव के पास से पेट्रोल की बोतल, माचिस और सिक्के पड़े मिले. वहीं डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया की एक व्यक्ति ने जला हुआ शव पड़े होने की सूचना दी थी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है.