उन्नाव: थाना बिहार स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के सामने से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.
शनिवार को ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रधान ग्राम आकमपुर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त शाखा बिहार में कुछ काम कराने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी बाइक को बैंक के सामने ही खड़ा कर दिया और अंदर चले गए. तकरीबन 20 मिनट बाद जब वह वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 35 वी 5448 नदारद थी. पहले उन्होंने आसपास खोजबीन की परंतु उन्हें मोटरसाइकिल की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. आखिरकार, उन्होंने थाना बिहार में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. थानाध्यक्ष अरविंद रघुवंशी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.