ETV Bharat / state

मकान की नींव खोदते समय मिले 96 मुगलकालीन सिक्के

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सईदापुर गांव में भवन निर्माण के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस सिक्कों को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:47 AM IST

भवन निर्माण के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के.
भवन निर्माण के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सईदापुर गांव में रविवार को भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान मुगलकालीन धातु(चांदी) के सिक्के मिले. हालांकि पुलिस को सिक्के मिलने की जानकारी भवन स्वामी से मंगलवार को मिली. पुलिस सिक्कों को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

भवन निर्माण के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के.

मिट्टी के घड़े में मिले चांदी के सिक्के

कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव सईदापुर निवासी दिनेश प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है. वह प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए आई रकम से अपने पैतृक कच्चे मकान को ध्वस्त कर मजदूरों से नींव की खुदाई करा रहा था. उसी दौरान नीव में एक मिट्टी का घड़ा निकला, जिससे 96 सिक्के निकले, जो मुगलकालीन प्रतीत हो रहे थे. सिक्के मिलने पर दिनेश और उसके भाई आपस में छीना-झपटी करने लगे. वहीं ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर सभी 6 भाइयों में 16-16 सिक्कों का आपस में बंटवारा कर दिया.

कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 16 चांदी जैसे सफेद धातु के सिक्के बरामद कर लिए गए हैं. शेष पांच भाई सिक्के कानपुर बेंचने चले गए हैं. सभी को अवगत करा दिया गया है कि यह पुरातत्व विभाग की धरोहर है और वापस आकर कोतवाली में सिक्के जमा करें.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सईदापुर गांव में रविवार को भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान मुगलकालीन धातु(चांदी) के सिक्के मिले. हालांकि पुलिस को सिक्के मिलने की जानकारी भवन स्वामी से मंगलवार को मिली. पुलिस सिक्कों को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

भवन निर्माण के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के.

मिट्टी के घड़े में मिले चांदी के सिक्के

कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव सईदापुर निवासी दिनेश प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है. वह प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए आई रकम से अपने पैतृक कच्चे मकान को ध्वस्त कर मजदूरों से नींव की खुदाई करा रहा था. उसी दौरान नीव में एक मिट्टी का घड़ा निकला, जिससे 96 सिक्के निकले, जो मुगलकालीन प्रतीत हो रहे थे. सिक्के मिलने पर दिनेश और उसके भाई आपस में छीना-झपटी करने लगे. वहीं ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर सभी 6 भाइयों में 16-16 सिक्कों का आपस में बंटवारा कर दिया.

कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 16 चांदी जैसे सफेद धातु के सिक्के बरामद कर लिए गए हैं. शेष पांच भाई सिक्के कानपुर बेंचने चले गए हैं. सभी को अवगत करा दिया गया है कि यह पुरातत्व विभाग की धरोहर है और वापस आकर कोतवाली में सिक्के जमा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.