ETV Bharat / state

उन्नाव: 97 संदिग्ध लोगों के भेजे गये थे सैंपल, 67 रिपोर्ट निगेटिव आई - उन्नाव में 67 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

यूपी के उन्नाव में 97 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 67 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शेष रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

उन्नाव समाचार.
67 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:34 PM IST

उन्नाव: जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले 97 लोगों को चिन्हित कर सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे. इनमें से 67 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी 30 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. सीएमओ ने 67 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है.

आपको बता दें कि उन्नाव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, उसे लखनऊ में आनन-फानन में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्नाव शहर के किला चौकी क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर एबी नगर, कॉलेज रोड, धवन रोड, नगर पालिका रोड, केसरगंज मोहल्ले के एंट्री पॉइंट को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन की खुफिया टीम शहर में सर्च अभियान चला रही है. वहीं कोरोना संक्रमित जमाती के मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया गया था. 16 अप्रैल को 67 लोगों और 18 अप्रैल को 30 लोगों के सैंपल भेजे गए.

सीएमओ उन्नाव ने बताया कि संक्रमित युवक के सम्पर्क में आने वाले 67 लोगों का 16 अप्रैल को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी 67 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 17 अप्रैल को 30 और लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

उन्नाव: जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले 97 लोगों को चिन्हित कर सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे. इनमें से 67 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी 30 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. सीएमओ ने 67 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है.

आपको बता दें कि उन्नाव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, उसे लखनऊ में आनन-फानन में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्नाव शहर के किला चौकी क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर एबी नगर, कॉलेज रोड, धवन रोड, नगर पालिका रोड, केसरगंज मोहल्ले के एंट्री पॉइंट को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन की खुफिया टीम शहर में सर्च अभियान चला रही है. वहीं कोरोना संक्रमित जमाती के मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया गया था. 16 अप्रैल को 67 लोगों और 18 अप्रैल को 30 लोगों के सैंपल भेजे गए.

सीएमओ उन्नाव ने बताया कि संक्रमित युवक के सम्पर्क में आने वाले 67 लोगों का 16 अप्रैल को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी 67 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 17 अप्रैल को 30 और लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.