उन्नाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में शराब की मांग बढ़ी है. शराब की इसी बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अवैध शराब के माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. जिस कारण आये दिन नकली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. ऐसी ही नकली शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ उन्नाव की सफीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
सीओ सफीपुर बीनू सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां पुलिस ने मिलावटी शराब की 500 बोतल बरामद की है. पुलिस ने 7 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने होलोग्राम, ढक्कन, थिनर और शराब बिक्री से इकट्ठा 1 लाख 8 हजार रुपये भी बरामद किया है. एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब, कैश बरामद हुआ है. इनके खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई संभव है.
इसे भी पढे़ं- नामांकन के पहले आई बुरी खबर, BJP प्रत्याशी की कोरोना से मौत