उन्नाव: जिले में बांगरमऊ तहसील के अंतर्गत ब्लॉक गंज मुरादाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 40 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम में नगर और क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीकांत कटियार भी शामिल हुए.
- गंज मुरादाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में विकासखंड परिसर में 40 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए.
- इन 40 जोड़ों में 35 जोड़े हिन्दू और 5 जोड़े मुस्लिम धर्म के थे.
- सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार शामिल हुए.
- इस मौके पर उन्होंने वर बंधुओं को सफल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद भी दिया.
- इस कार्यक्रम में नगर और क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीकांत कटियार ने कहा कि सरकार की तमाम ऐसी कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसका हर व्यक्ति लाभ उठा रहा है. जो गरीब परिवार पैसों के अभाव में अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते थे, इस योजना के अंतर्गत वह अपना विवाह पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
वहीं खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना के तहत जो गरीब परिवार है, वह भारी से भारी मात्रा में मेरी ब्लॉक में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं.
जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण कराकर विवाह करने वाले लाभार्थियों के खाते में 35000 रुपये दिए जाते हैं और 10,000 रुपये का उपहार भी दिया जाता है.
-ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी