उन्नाव: जिले में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगत नगर, मदार नगर, सिंधुपुर बेरियागाड़ा गांव के क्वारंटाइन केंद्र से भागे 30 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा क्षेत्रीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवक की तहरीर पर किया गया है. पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
बांगरमऊ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा और 55 जगहों पर केंद्र बनाकर बाहर से आए हुए 193 लोगों को इन केंद्रों पर देखरेख में रखा गया है. किंतु ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की सख्त चेतावनी के बाद भी यह लोग मौका पाते ही इन केंद्रों से भाग जाते हैं. इसी क्रम में जांच के दौरान केंद्र जगत नगर से भागे 8 लोग, सिंधुपुर बेरियागाड़ा केंद्र से भागे 17 तथा मदार नगर केन्द्र से 5 लोग भागे हैं.
भागे 30 लोगों पर ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश अग्निहोत्री निवासी नौबस्ता कानपुर द्वारा सभी लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है, जिसको आधार मानकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.