उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित कस्बा बांगरमऊ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बारात में हर्ष फायरिंग से 3 लोगों को गोली लग गई. वहीं गोली लगने से तीनों लोग घायल हो गए, जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई.
यहां गोली उस समय लगी, जब बारातियों की तरफ से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
हर्ष फायरिंग पर लगा है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा है, लेकिन उन्नाव पुलिस की निष्क्रियता के चलते बारात के सीजन में कोई न कोई हर्ष फायरिंग की घटना देखने को मिल ही जाती है. इस घटना में दो बैंड संचालक और एक बाराती घायल हो गया.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी आंशू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका चाचा और एक और लड़का, जो बैंड संचालक थे, दोनों गोली लगने से घायल हो गए हैं. बारातियों की तरफ से भी एक लड़का घायल हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन तब तक हर्ष फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो चुके थे.
इसे भी पढ़ें:- एटा: ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, एक की मौत