उन्नाव: जिले में आरटीओ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उस समय उजागर हु, जब उच्च अधिकारियों की जांच में हजारों वाहन ऐसे पाए गए, जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. दरहसल इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है और ये दोबारा अपना पंजीयन कराए बगैर ही सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुशीनगर: शहीद चंद्रभान का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा गांव, लोग सुबह से करते रहे इंतजार
जिले में दो एआरटीओ और एक पीटीओ होने के बावजूद पिछले दो महीने में सिर्फ 68 गाड़ियों पर ही कार्रवाई हुई है. महज 1,100 वाहन स्वामियों ने दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाया है. सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने की बजाय समाचार पत्रों में विज्ञापन निकालकर विभागीय धन की लूट करने वाले अधिकारी ऑफिस में बैठकर सिर्फ खोखली दलीले ही दे रहे हैं. नोटिस भेजकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.