ETV Bharat / state

पुलिस पर पथराव करवाने वालों पर 25-25 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सड़क पर जाम लगाकर बवाल करवाने और पुलिस पर पत्थरबाजी करवाने के तीन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है. सभी की तलाश की जा रही है.

उन्नाव
उन्नाव
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:38 AM IST

उन्नावः जिले में दो दिन पहले पुलिस और जनता के बीच हुए बवाल के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उन्नाव पुलिस ने उस दिन लोगों को उकसाकर बवाल करवाने और पुलिस पर पथराव करवाने के तीन आरोपियों के फोटो भी जारी कर दिए हैं. एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया की मामले में छह लोग चिह्नित किए गए हैं. तीन पर इनाम घोषित किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

दरअसल, घटना 16 जून की है. उन्नाव के सदर कोतवाली के अकरमपुर इलाके में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी. मृतकों के अंतिम संस्कार से पहले 16 जून को परिजनों ने उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर जाम लगाकर बवाल किया था. परिजनों ने मुआवजे की मांग की थी. इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो बवाल हो गया. पुलिस पर पत्थरबाजी और अभद्रता की गई. सड़क जाम कर हंगामा किया था. पुलिस का दावा है कि जब सीओ और एसडीएम लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने जनता को भड़काया. आम लोगों को उत्तेजित कर पत्थरबाजी कराई. प्रमुख रूप से चंद्रशेखर पुत्र जगमोहन निवासी देवी खेड़ा, दिनेश भारती पुत्र जगरूप निवासी देवी खेड़ा और राजकुमार रावत उर्फ राजू पुत्र पंचम निवासी दयाल खेड़ा ने लोगों को उकसा का बवाल करवाया. राजकुमार रावत गांव का ग्राम प्रधान भी है.

25-25 हजार का इनाम

इसे भी पढ़ेंः Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए


एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मामले में छह लोग चिह्नित किए गए हैं. तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इन्ही तीनों ने उस दिन लोगों को उकसाकर बवाल और पत्थरबाजी करवाई थी. इनकी फोटो जारी कर इन तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. अन्य उत्पातियों की भी शिनाख्त की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस पर पत्थरबाजी की खबर काफी चर्चा में रही थी. प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसमें पुलिस टोकरी और प्लास्टिक के स्टूल के सहारे खुद को बचाती नजर आ रही थी.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे

उन्नावः जिले में दो दिन पहले पुलिस और जनता के बीच हुए बवाल के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उन्नाव पुलिस ने उस दिन लोगों को उकसाकर बवाल करवाने और पुलिस पर पथराव करवाने के तीन आरोपियों के फोटो भी जारी कर दिए हैं. एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया की मामले में छह लोग चिह्नित किए गए हैं. तीन पर इनाम घोषित किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

दरअसल, घटना 16 जून की है. उन्नाव के सदर कोतवाली के अकरमपुर इलाके में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी. मृतकों के अंतिम संस्कार से पहले 16 जून को परिजनों ने उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर जाम लगाकर बवाल किया था. परिजनों ने मुआवजे की मांग की थी. इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो बवाल हो गया. पुलिस पर पत्थरबाजी और अभद्रता की गई. सड़क जाम कर हंगामा किया था. पुलिस का दावा है कि जब सीओ और एसडीएम लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने जनता को भड़काया. आम लोगों को उत्तेजित कर पत्थरबाजी कराई. प्रमुख रूप से चंद्रशेखर पुत्र जगमोहन निवासी देवी खेड़ा, दिनेश भारती पुत्र जगरूप निवासी देवी खेड़ा और राजकुमार रावत उर्फ राजू पुत्र पंचम निवासी दयाल खेड़ा ने लोगों को उकसा का बवाल करवाया. राजकुमार रावत गांव का ग्राम प्रधान भी है.

25-25 हजार का इनाम

इसे भी पढ़ेंः Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए


एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मामले में छह लोग चिह्नित किए गए हैं. तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इन्ही तीनों ने उस दिन लोगों को उकसाकर बवाल और पत्थरबाजी करवाई थी. इनकी फोटो जारी कर इन तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. अन्य उत्पातियों की भी शिनाख्त की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस पर पत्थरबाजी की खबर काफी चर्चा में रही थी. प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसमें पुलिस टोकरी और प्लास्टिक के स्टूल के सहारे खुद को बचाती नजर आ रही थी.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.