उन्नाव: जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
बघौड़ा गांव निवासी अशोक ने गांव के बाहर खेत में खड़े चिलवेल के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत जा रहे ग्रामीणों ने जब देखा तो परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अशोक ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या की है.
थाना प्रभारी हरिकेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.