उन्नावः जनपद के औरास थाना (auras police station) क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया. जहां घायलों को गंभीर अवस्था में देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
औरास थाना क्षेत्र के सिधूर गांव निवासी विजय बहादुर (23) पुत्र नानक चंद्र व बृजेश पुत्र राम अवतार बाइक से बनारसी मेला देखकर औरास चकलवंशी मार्ग से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को पुराने भट्टे के पास टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी औरास पहुंचाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने घर में अकेला था. मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
वहीं, दूसरी घटना औरास संडीला मार्ग (Auras Sandila Marg) पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार युवक विजय (20) पुत्र सुरेश व शनी पुत्र रेवती निवासी संडीला हरदोई पेरौरी बॉर्डर की तरफ मेला देखने के लिए आए थे. जहां वापस मेला देख कर घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे विजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस हादसे में बाइक सवार उसका साथी शनि गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. मृतक की दो बहने भी हैं. मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ें-डॉ. शाकुंतला विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह, मेडल से सम्मानित हुए छात्र