उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में पिकअप सवार लालता प्रसाद और विकास निवासी जयपुर राजस्थान बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर यूपीडा कर्मचारी और बेहटा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने लालता प्रसाद और विकास को मृतक घोषित कर दिया. वहीं पिकअप चालक ग्यारसी लाल का बांगरमऊ सीएचसी पर इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- तौकते तूफान को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश और आंधी की संभावना
जानकारी के अनुसार एक पिकअप जो लखनऊ से राजस्थान की तरफ जा रही थी. जिसमें बैठे चालक ग्यारसीलाल और विकास औरास टोल प्लाजा के पास पिकअप रुकी तो वहां लालता प्रसाद गाड़ी में बैठ गया. बताया जाता है कि लालता प्रसाद टोल प्लाजा पर खाना बनाने का काम करता था. पिकअप जैसे ही किलोमीटर संख्या 249 पर पहुंची. अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और गाड़ी पलट गई.